वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज कीरन पोलार्ड ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो की तरफ से तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी मैच में जमैका के खिलाफ शतक जड़कर इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अपनी तैयारियों का सबूत पेश किया. उहोंने इसके बाद कहा कि वह आईपीएल में अपनी टीम की खिताब रक्षा के लिए तैयार हैं. घुटने की चोट के कारण छह महीने तक बाहर रहने के बाद मुंबई इंडियन्स के ऑलराउंडर का यह केवल दूसरा मैच थ. उन्होंने 169 गेंदों पर 111 रन बनाए जिससे त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने यह मैच 145 रन से जीता.
मुंबई इंडियन्स मौजूदा चैंपियन के रूप में आईपीएल में भाग लेगा. पोलार्ड ने चोटिल होने से पहले अपना आखिरी मैच चैंपियन्स लीग फाइनल के रूप में खेला था. उन्होंने तीन विकेट लेकर मुंबई इंडियन्स की दूसरी खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. मुंबई ने 2014 की नीलामी से पहले जिन पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था उनमें पोलार्ड भी शामिल थे.
पोलार्ड ने कहा, हम मौजूदा चैंपियन हैं, इसलिए दबाव तो रहेगा. आप हमेशा टूर्नामेंट जीतने के लिए खेलते हो. मैं वह हर काम करना चाहता हूं जो टीम के लिए जरूरी हो. मैं बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं और इसलिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगाय