उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम-जोंग इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रशंसक हैं. किम ने इस क्लब के प्रति अपने प्यार को देखते हुए देश के सरकारी चैनल को क्लब के हर मैच का सीधा प्रसारण करने का आदेश दिया है.
द मिरर के मुताबिक किम विशेष रूप से क्लब के खिलाड़ी वेन रूनी के बड़े प्रशंसक हैं. दूसरी ओर 'द डेली' ने प्रीमियर लीग के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि उत्तर कोरिया में फिलहाल प्रीमियर लीग के सीधा प्रसारण करने का टेलीविजन अधिकार किसी चैनल के पास नहीं है. ऐसे में अगर यह मैच टीवी पर दिखाए जाएंगे तो यह गैरकानूनी और कॉपीराइट एक्ट के हनन का मामला होगा.
कभी भी जल्दी हार न मानने वाले किम जोंग के मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रशंसकों में शुमार होने पर कई लोग ताज्जुब भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस सीजन में मैनचेस्टर युनाइटेड की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. वैसे, किम पहले ऐसे तानाशाह नहीं हैं जो किसी अग्रणी फुटबॉल क्लब के प्रशंसक हैं. इससे पहले मोअम्मर गद्दाफी का बेटा इतालवी क्लब पेरुगिया के साथ खेल चुका है. साथ ही माना जाता रहा है ओसामा बिन लादेन भी आर्सेनल का बड़ा प्रशंसक था.