scorecardresearch
 

आईपीएल-7: किंग्‍स इलेवन पंजाब ने दिल्‍ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें सीजन में रविवार को यहां खेले गए एक मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने लगातार नौवीं हार और सबसे निचले पायदान पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया.

Advertisement
X
किंग्‍स इलेवन पंजाब
किंग्‍स इलेवन पंजाब

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें सीजन में रविवार को यहां खेले गए एक मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने लगातार नौवीं हार और सबसे निचले पायदान पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया. रविवार को पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने डेयरडेविल्स को सात विकेट से करारी शिकस्त दी.

Advertisement

किंग्स इलेवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनते हुए पहले डेयरडेविल्स की पारी 18.1 ओवरों में 115 रनों पर समेट दी. उसके बाद मनन वोहरा (47) और डेविड मिलर (नाबाद 47) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 13.5 ओवरों में आसानी से 116 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. वोहरा (47) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया.

आईपीएल-7 में डेयरडेविल्स 14 में सिर्फ दो मैच जीत सके और चार अंकों के साथ अंकतालिका में लगातार दूसरे साल सबसे निचले पायदान पर रहते हुए विदाई ली. वहीं किंग्स इलेवन ने 14 मैचों में 11वीं जीत हासिल कर 22 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए प्लेऑफ दौर में प्रवेश किया.

वोहरा और मिलर ने टीम की जीत पक्‍की की
वीरेंद्र सहवाग (9), ग्लेन मैक्सवेल (0) के रूप में क्रमश: 13 और फिर 16 रनों के कुल योग पर दो विकेट गंवाने के बाद वोहरा और मिलर ने तीसरे विकेट के लिए 10 ओवरों में 96 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत पक्की कर दी. वोहरा 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. उस समय टीम का स्कोर 112 रन था. वोहरा ने 38 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए, वहीं मिलर ने भी 34 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के जमाए. मिलर ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. डेयरडेविल्स की ओर से इमरान ताहिर, मोहम्मद समी और जयदेव उनादकत को एक-एक विकेट मिला.

Advertisement

18.4 ओवरों में ऑल आउट हुए डेयरडेविल्‍स
इससे पहले, किंग्स इलेवन के आमंत्रण पर बल्लेबाजी करने उतरी डेयरडेविल्स टीम 18.4 ओवरों में धराशायी हो गई. किंग्स इलेवन की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने डेयरडेविल्स के कप्तान केविन पीटरसन (58) के अलावा सभी बल्लेबाज असफल साबित हुए. पीटरसन ने 41 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके लगाए. डेयरडेविल्स के आखिरी पांच विकेट 24 रन के अंदर गिरे.

पीटरसन ऋषि धवन की गेंद पर 93 रन के कुल योग पर पगबाधा करार दिए गए. यह भी दिलचस्प रहा कि इस मैच में डेयरडेविल्स की ओर से एक भी छक्का नहीं लगा. किंग्स इलेवन की तरफ से सभी गेंदबाजों ने बेहद अनुशासित और कसी हुई गेंदबाजी की, तथा पूरे समय डेयरडेविल्स के बल्लेबाजों को दबाव में रखा. किंग्स इलेवन की ओर से परविंदर अवाना, अक्षर पटेल, करनवीर सिंह और मिशेल जॉनशन ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि ऋषि धवन को एक विकेट मिला.

किंग्स इलेवन अब मंगलवार को क्वालिफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन के उनके घरेलू मैदान पर उतरेंगे.

Advertisement
Advertisement