इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला मैच हारने वाली किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा कि मैच को फिनिश नहीं कर पाने का उन्हें दुख है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार वापसी करके जीत की दहलीज पर पहुंचने के बावजूद पंजाब को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा.
जीत के लिए 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने पांच विकेट 55 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद अग्रवाल ने 89 रन बनाकर उसे 157 रनों तक पहुंचाया. आखिरी दो गेंदों में पंजाब को एक रन चाहिए था, लेकिन मार्कस स्टोइनिस दोनों गेंद पर विकेट लेकर मैच को सुपर ओवर तक ले गए, जिसमें दिल्ली विजयी रही.
मयंक ने किंग्स इलेवन पंजाब टीवी से कहा,‘ यह कठिन दिन था, लेकिन काफी सकारात्मक पहलू भी हैं. हमने जिस तरह से वापसी की, वह शानदार था. नई गेंद से उम्दा गेंदबाजी की. इन हालात में पहुंचकर जीत नहीं पाने का बहुत दुख होता है.’
Not the result we wanted last night, but we will be back stronger.
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) September 21, 2020
Together we rise, @lionsdenkxip 💪#SaddaPunjab pic.twitter.com/LErhlF94jN
उन्होंने कहा, ‘यह पहला ही मैच था. हम आगे जीतेंगे. पहला मैच इस तरह से खेलना शानदार था. हमें एक ही रन चाहिए था और हमें जीतना चाहिए था.’ बेंगलुरू के इस 28 सालके बल्लेबाज ने कहा कि 158 रनों का स्कोर अच्छा था.
उन्होंने कहा ,‘यह अच्छा स्कोर था और ब्रेक में हमें पता था कि अच्छी साझेदारियां बनाने पर हम जीत सकते हैं. हमने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अब आखिरी क्षणों के बारे में क्या कहूं.’
उन्होंने दिल्ली के हरफनमौला स्टोइनिस की तारीफ की, जिन्होंने 21 गेंदों में 53 रन बनाने के बाद गेंद से भी कमाल किया. दिल्ली के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि स्टोइनिस का टीम का अच्छा प्रभाव रहेगा.
उन्होंने कहा ,‘टीम छह गेंदबाजों के साथ उतरती है तो एक हरफनमौला की जरूरत होती है. स्टोइनिस ने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करके बता दिया कि वह बल्ले और गेंद दोनों के फन में माहिर हैं.’