आईपीएल-8 के 35वें मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस ने किंग्स XI पंजाब को 23 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं. 71 रन बनाने वाले लेंडल सिमंस और 36 गेंदों पर 59 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले पार्थिव पटेल मुंबई की इस जीत के हीरो रहे.
इस जीत के साथ मुंबई के 8 प्वाॅइंट हो गए हैं. इससे पहले पंजाब के खिलाफ टॉस
जीतकर मुंबई के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत की. पार्थिव पटेल और सिमंस
के अर्धशतकों की बदौलत मुंबई ने पंजाब को 173 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब
में पंजाब 20 ओवरों में 149 रन ही बना पाई. पंजाब की तरफ से मिलर ने सबसे अधिक 43 रन बनाए तो मुंबई की तरफ से मलिंगा ने दो विकेट झटके.
इस हार के साथ पंजाब की टीम इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है. 9 मैचों में पंजाब के सिर्फ 4 प्वाॅइंट हैं.
प्लेइंग इलेवन
पंजाब: वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, जॉर्ज बेली, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, मिचेल जॉनसन, करणवीर सिंह, अनुरीत सिंह और संदीप शर्मा.
मुंबई: रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, लेंडल सिमंस, पार्थिव पटेल, उनमुक्त चंद, हरभजन सिंह, आर विनय कुमार, जगदीश सुचित, और मिचेल मैकक्लेनगन.