भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर कीर्ति आजाद ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) में चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया है. 7 टेस्ट सहित 142 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले आजाद राज्य इकाई में भ्रष्टाचार, पक्षपातपूर्ण चयन और उम्र-धोखाधड़ी के मुद्दों को उठाते रहे हैं.
1983 में भारत की विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे कीर्ति आजाद ने कहा कि उन्होंने अपना आवेदन राज्य की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) को भेजा है, जिसके प्रमुख पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन हैं.
61 साल के कीर्ति आजाद ने कहा कि उन्होंने दिल्ली को 1970 के दशक के शुरुआती दिनों से लेकर 90 के दशक तक के गौरवशाली दिनों को फिर से हासिल करने में मदद करने के इरादे से आवेदन किया है. इस दौरान टीम दर्जनों बार फाइनल में पहुंची और छह बार विजेता बनी.
कीर्ति आजाद अब कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, 'बिशन सिंह बेदी के अलावा बहुत सारे क्रिकेट प्रशंसकों ने इस बारे में पूछा था कि क्या मैं दिल्ली क्रिकेट के गौरव के दिनों को वापस ला सकता हूं.’
कीर्ति आजाद ने कहा, 'जब मैं 2000 के दशक की शुरुआत में राष्ट्रीय चयनकर्ता था, तब गौतम गंभीर, शिखर धवन को भारतीय टीम में शामिल किया गया था.’ वह यह नहीं मानते कि नए अध्यक्ष रोहन जेटली के साथ काम करने में उन्हें कोई परेशानी होगी. गौरतलब है कि जब अरुण जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष थे, तब आजाद के उनके साथ मतभेद थे.