दुनिया की सबसे धनी क्रिकेट प्रतियोगिता इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भले ही कई दिग्गज उद्योगपतियों और सितारों की टीमों का जमावड़ा हो लेकिन बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) खेल के साथ-साथ माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर पहले पायदान पर बनी हुई है.
आईपीएल में इस साल हिस्सा ले रही नौ टीमों में शामिल गत विजेता केकेआर की टीम ट्विटर पर प्रशंसकों के मामले में नंबर एक पर बनी हुई है. ट्विटर पर केकेआर के 169712 फॉलोवर हैं और इसने अब तक 8182 ट्वीट किये हैं.
आईपीएल के छठे सत्र के शुरू होने पर ‘टीम केकेआर’ ट्वीट, पोस्ट और वीडियो अपलोड कर अपनी हर एक गतिविधियों के बारे में प्रशंसकों को बता रही है और बड़ी संख्या में टीम के प्रशंसक इसे ‘रिट्वीट’ कर रहे हैं. यही नहीं मैच के दौरान ताजा स्कोर भी प्रशंसकों को बताया जा रहा है.
प्रशंसकों के मामले में दो बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के बावजूद, फॉलोवरों के मामले में दूसरे नंबर पर है. चेन्नई स्थित सीएसके के मालिक उद्योगपति एन श्रीनिवासन हैं.
ट्विटर पर सीएसके के 141,663 फॉलोवर हैं और इसने अब तक 13206 ट्वीट किये हैं. भारत के सबसे अमीर व्यवसायी मुकेश अंबानी की टीम ‘मुंबई इंडियंस’ फॉलोवरों की इस दौड़ में तीसरे नंबर है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर रिकी पोंटिंग से सजी ‘मुंबई पलटन’ के ट्विटर पर 113,036 फॉलोवर हैं.
इन दिनों गर्दिश के दौर से गुजर रहे शाही अंदाज में जिंदगी जीने वाले उद्योगपति विजय माल्या की टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) 100,388 फॉलोवरों के साथ चौथे नंबर पर है. इसी तरह से बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी की टीम ‘राजस्थान रॉयल्स’ पांचवें (69084 फॉलोवर) दिल्ली डेयर डेविल्स छठवें (68,939 फालोवर), डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब सातवें (52506 फॉलोवर), सहारा समूह की टीम ‘पुणे वारियर्स’ (39,139) आठवें और सन राइजर्स हैदराबाद (18840) फॉलोवरों के साथ नौवें नंबर पर है.
आईपीएल की टीमें ट्विटर, फेसबुक और वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब के जरिये प्रशंसकों को जोड़ रही हैं. यही नहीं ये टीमें सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे पर हमला और जवाबी हमला बोल रही हैं. इस क्रम में प्रशंसकों के ट्वीट को रिट्वीट भी किया जा रहा है.