scorecardresearch
 

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा झटका, IPL से बाहर हुआ ये स्टार बॉलर

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज टी नटराजन घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर हो गए हैं. यह चोट उन्हें इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान लगी थी.

Advertisement
X
Natarajan out of IPL (PTI)
Natarajan out of IPL (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नटराजन घुटने की चोट के कारण IPL से बाहर हो गए हैं
  • ये चोट उन्हें इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान लगी थी 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज टी नटराजन घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर हो गए हैं. यह चोट उन्हें इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान लगी थी. 

Advertisement

30 साल के नटराजन ने इस सत्र में में सनराइजर्स की तरफ से चार में से केवल दो मैच खेले. यह समझा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए थे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘नटराजन अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे थे. वह उपचार के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) गए थे, लेकिन अब पता चल गया है कि भले ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैचों के लिए फिट घोषित कर दिया गया था, लेकिन वह खेलने के लिए शत प्रतिशत तैयार नहीं थे.'

उन्होंने कहा, ‘उन्हें अब लंबे समय तक बाहर रहना पड़ सकता है, क्योंकि उन्होंने उचित उपचार के बिना वापसी में जल्दबाजी दिखाई.’ नटराजन ने  इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 और एक वनडे खेला था. 

Advertisement

इस बार आईपीएल में उन्होंने 2 मैचों में 2 विकेट निकाले थे. पिछली बार यूएई में खेले गए इस टूर्नामेंट में नटराजन ने 16 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे और यॉर्करमैन के तौर पर जाने गए थे.

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में इस यॉर्कर विशेषज्ञ ने कहा, ‘मैं इस आईपीएल के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाने के लिए दुखी हूं. मैं पिछले सत्र में अच्छा खेला था और इसके बाद भारत के लिए खेला तो मेरी उम्मीदें काफी ज्यादा थीं. दुभाग्यपूर्ण है कि मुझे घुटने की सर्जरी करानी होगी और मैं इस सत्र में नहीं खेल पाऊंगा.’

उन्होंने हालांकि नहीं बताया कि यह सर्जरी कब होगी. उन्होंने कहा, ‘मेरे पास इस समय कहने के लिए कुछ नहीं है. मैं सनराइजर्स को इस सत्र का प्रत्येक मैच जीतने की कामना करता हूं. शुभकामनाएं.’

Advertisement
Advertisement