हर भारतीय सतनाम सिंह भामरा के बारे में जानने के लिए उत्सुक है. और हो भी क्यों ना, आखिरकार वो पहले भारतीय हैं जो नेशनल बास्केटबाल एसोसिएशन में ड्राफ्ट हुए हैं.
तो आइए आपको बताते हैं एनबीए में ड्राफ्ट होने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रचने वाले सतनाम सिंह भामरा के बारे में कुछ जानने योग्य बातें.
सतनाम सिंह भामरा के बारे में क्विक फैक्ट्स
1- आईएमजी एकेडमी और रिलायंस के स्कॉलरशिप प्रोग्राम के जरिए 2010 में अमेरिका आए सतनाम.
2- पंजाब के एक छोटे से गांव 'बल्लो के' के रहने वाले सतनाम के गांव में एक भी बास्केटबॉल कोर्ट नहीं है.
3- 7'2 इंच लंबे सतनाम के परिवार में ज्यादातर लोग लंबे ही हैं, इनके पिता की हाइट भी 7'2 जबकि दादी की 6'9 है.सिर्फ 19 साल के सतनाम के जूतों का साइज 22 है.
4- घर में छोटू के नाम से जाने जाने वाले सतनाम 2010 में जब अमेरिका आए तो इन्हें अंग्रेजी बिल्कुल भी नहीं आती थी.
5- फ्लोरिडा के अपने स्कूली साथियों में बहुत लोकप्रिय हैं सतनाम, अपनी लोकप्रियता के चलते ही स्कूल में होमकमिंग किंग चुने जा चुके हैं.
6- स्कूल लेवल पर चार साल खेलने के बाद कॉलेज लेवल पर खेलने के बजाय उन्होंने सीधे एनबीए ड्राफ्ट के लिए जाना पसंद किया और नतीजन वो अगले सीजन में एनबीए में खेलते नजर आएंगे.