scorecardresearch
 

कोच्चि वनडे में भारत की शर्मनाक हार, धोनी ने बल्लेबाजों पर फोड़ा ठीकरा

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज से मिली करारी हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि कोच्चि के नेहरू स्टेडियम की पिच पर 322 रनों के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था.

Advertisement
X
MS Dhoni
MS Dhoni

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज से मिली करारी हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि कोच्चि के नेहरू स्टेडियम की पिच पर 322 रनों के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था.

Advertisement

पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मिली करारी हार के बाद धोनी ने कहा कि आखिर के कुछ ओवरों में हमने अच्छी गेंदबाजी की जिसके चलते वेस्टइंडीज का स्कोर और ज्यादा नहीं हो सका था. उन्होंने कहा, उन्हें रोकने के लिए आखिर के कुछ ओवरों में हमने अच्छी गेंदबाजी की.

वेस्टइंडीज एक शानदार टीम: धोनी
मेहमान टीम के बारे में पूछे जाने पर धोनी ने कहा, उनकी बल्लेबाजी में सचमुच में गहराई है और एक पार्ट टाईमर के साथ छह गेंदबाज हैं. उनके पास स्पिनर, तेज गेंदबाज और एक संतुलित टीम है. वेस्टइंडीज एक शानदार टीम है. उन्होंने कहा कि आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विभिन्न देशों के खिलाड़ी एक दूसरे की मजबूतियों और कमजोरियों को जानते हैं क्योंकि वे साथ में खेलते हैं तथा टेक्नोलॉजी के चलते भी ऐसा संभव हो सका है.

Advertisement
Advertisement