युवा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. कोहली ने कहा, धोनी जैसे कुछ बल्लेबाज ही टेस्ट मैच में इस शानदार स्ट्राइक रेट (लगभग 85) के साथ दोहरा शतक बना सकते हैं.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली ने भी चौथा टेस्ट शतक जड़ा. कोहली ने दोहरा शतक करने वाले अपने कप्तान की तारीफ करते हुए कहा, ‘उनका स्ट्राइक रेट बेजोड़ है. दुनिया के कुछ खिलाड़ी ही ऐसा कर सकते हैं.’
कोहली ने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरते हुए उसने शानदार बल्लेबाजी की. उसने जिस तरह की बल्लेबाजी की, वह उसके लिए सामान्य है और जब वह लय में हो तो गेंद को मीलों तक हिट कर सकता है.’
यह पूछने पर कि क्या यह धोनी की सर्वश्रेष्ठ पारी है, कोहली ने कहा, ‘मैंने उसे एकदिवसीय मैचों में इस तरह की बल्लेबाजी करते हुए देखा है. श्रीलंका के खिलाफ उसने शायद 183 रन की पारी खेली, लेकिन वनडे अलग हैं.'
कोहली ने कहा, ‘लेकिन अगर आप स्थिति का आकलन करो तो वह पुछल्ले बल्लेबाज के साथ खेल रहा था और जब चाह रहा था तब स्ट्राइक हासिल कर रहा था और जरूरत पड़ने पर गेंद को हिट कर रहा था, यह शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन है. विशेषकर टेस्ट मैचों में निचले क्रम के साथ बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता और निचले क्रम के साथ 200 से अधिक का स्कोर बनाना बेजोड़ है.'
बड़ा स्कोर करके खुद भी खुश
कोहली ने कहा, ‘मैं बड़ा स्कोर बनाकर खुश हूं. मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और इसके बाद वनडे सीरीज में कुछ मैचों में नाकाम रहा. अचानक कुछ मैचों में प्रदर्शन बुरा रहा और मैंने कुछ आराम किया और फिर आगे बढ़ गया. इससे मुझे तरोताजा होने में मदद मिली.'
उन्होंने कहा, ‘मुझे पहले से ही रनों की भूख थी. क्रिकेटर के लिए ऐसा अहसास अहम है. इस टेस्ट में अब तक मैंने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे मैं खुश हूं. उम्मीद करते हैं कि कल हमारे लिए सत्र शानदार होगा और हम मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच पाएंगे.’ आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कोहली का दूसरा शतक है लेकिन उन्होंने एडिलेड में अपने पहले टेस्ट शतक को अपना सर्वश्रेष्ठ शतक करार दिया.