भारतीय कप्तान विराट कोहली के बचपन के मेंटोर राजकुमार शर्मा को 2020-21 घरेलू सत्र के लिए दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. दिल्ली के पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी शर्मा (55 साल) पिछले सत्र में टीम के गेंदबाजी कोच थे, जब केपी भास्कर टीम के मुख्य कोच थे.
द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजे जा चुके शर्मा आईसीसी एसोसिएट टीम माल्टा के भी कोच हैं. वह दिल्ली को सीके नायडू ट्रॉफी (अंडर-23) खिताब भी दिला चुके हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज गुरशरण सिंह को सहायक कोच नियुक्त किया गया. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने पूर्व सलामी बल्लेबाज आशु दानी को चयन समिति का चेयरपर्सन नियुक्त किया.
मोहन चतुर्वेदी और चैतन्य नंदा चयन पैनल के अन्य सदस्य हैं. क्रिकेट सलाहकार समिति के चेयरपर्सन या उनके द्वारा नामांकित किया गया व्यक्ति चयन समिति का पर्यवेक्षक होगा. डीडीसीए की क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा शनिवार को सिफारिश किए जाने के बाद रविवार को नियुक्तियों की घोषणा की गई.