कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 30 रन की जीत के साथ शान से आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई. कोलकाता की इस जीत में बेहतरीन फार्म में चल रहे रोबिन उथप्पा और शाकिब अल हसन की अर्धशतकीय पारियों तथा रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण की बलखाती गेंदों का अहम योगदान रहा.
उथप्पा ने 51 गेंद पर दस चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 83 रन बनाए जबकि शाकिब ने 38 गेंद पर 60 रन की जोरदार पारी खेली जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने न सिर्फ केकेआर को शुरुआती झटकों से उबारा बल्कि तीसरे विकेट के लिये 121 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर चार विकेट पर 195 रन तक पहुंचाया.
बैंगलोर की बड़े लक्ष्य के सामने शुरुआत अच्छी नहीं रही. योगेश टकावले (45) और कप्तान विराट कोहली (38) ने दूसरे विकेट के लिये 63 गेंद पर 85 रन की साझेदारी की लेकिन नारायण की जादुई गेंदबाजी के सामने उसका मध्यक्रम लड़खड़ा गया. आखिर में बेंगलूर की टीम पांच विकेट पर 165 रन ही बना पायी. नारायण ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिये.
इस जीत से केकेआर के 13 मैच में 16 अंक हो गये हैं तथा किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने वाली वह तीसरी टीम बन गई है. बैंगलोर ने 13 मैच खेले हैं और यह उसकी आठवीं हार है जिससे उसकी प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद भी समाप्त हो गई. इस हार से बेंगलोर अंक तालिका में 10वें स्थान पर खिसक गया है.