कोलकाता नाइट राइडर्स ने आज चैंपियंस लीग टी 20 टूर्नामेंट के अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में डाल्फिंस को 36 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही लगातार कोलकाता ने सबसे ज्यादा टी 20 मुकाबले जीतने वाली पहली भारतीय टीम होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. टी 20 मुकाबलों में कोलकाता की यह लगातार 13वीं जीत है. इस टूर्नामेंट में कोलकाता की यह लगातार चौथी जीत है.
लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने का रिकॉर्ड सियालकोट के नाम (25 मैच) है. दूसरे नंबर पर ओटागो (14) का नंबर आता है. इस तरह कोलकाता दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी टीम हो गई है.
हैदराबाद में खेले गए इस मैच में कोलकाता की टीम की ओर से रॉबिन उथप्पा ने नाबाद 85 और मनीष पांडेय ने नाबाद 76 रन बनाए जबकि स्पिनर सुनील नारायण ने तीन विकेट लिए. पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइटराइडर्स ने डॉल्फिंस को 188 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि, डॉल्फिंस की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 151 रन ही बना सकी. डॉल्फिंस की तरफ से मोर्न वान विक ने 34, खाया जोंदो ने 32 और एंदिले फेलुख्वायो ने 37 रन जोड़े.
उथप्पा को मैन ऑफ द मैच दिया गया है. हालांकि, उथप्पा को मैन ऑफ द मैच दिए जाने पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सवाल उठाए हैं. मांजरेकर ने ट्वीट किया...
Surprised Uthappa got MOM. Pandey got 76 & scored 30 in last 10 balls. Uthappa got 85 but only 13 in last 10 balls. Pandey my MOM.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar)September 29, 2014 ="https:>