scorecardresearch
 

T20 लीग: कोलकाता ने हैदराबाद को 48 रनों से हराया

टी20 लीग के छठे संस्करण में रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए 17वें मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 48 रनों से हरा दिया. कोलकाता से मिले 181 रनों के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद 7 विकेट पर 132 रन ही बना सका.

Advertisement
X

टी20 लीग के छठे संस्करण में रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए 17वें मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 48 रनों से हरा दिया. कोलकाता से मिले 181 रनों के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद 7 विकेट पर 132 रन ही बना सका.

Advertisement

हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा 36 रन थिषारा परेरा ने बनाए. इसके अलावा कैमरन व्हाइट ने 34 और पार्थिव पटेल ने 27 रनों का योगदान दिया. कोलकाता की ओर से जैक्स कैलिस ने तीन, सुनील नरेन और रजत भाटिया ने एक-एक विकेट हासिल किया.

लक्ष्य का पीछा करनी उतरी हैदराबाद टीम की सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को सधी लेकिन धीमी शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए कैमरन व्हाइट और पार्थिव पटेल ने 57 रनों की साझेदारी की. हालांकि दोनों ज्यादा बड़े शॉट्स लगाने में कामयाब नहीं हो सके. 57 रनों के कुल योग पर पार्थिव जैक्स कैलिस की एक गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए. पार्थिव ने 31 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का लगाया.

व्हाइट के रूप में हैदराबाद को दूसरा झटका लगा. व्हाइट ने 31 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के जड़ा. लगातार खराब फॉर्म में चल रहे कुमार संगकारा इस मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. संगकारा ने केवल दो रन बनाए. रवि तेजा (10) के रूप में हैदराबाद को 107 रनों के कुल योग पर चौथा झटका लगा. तेजा और थिषारा परेरा ने चौथे विकेट के लिए 36 रन जोड़े.

Advertisement

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 180 रन बनाए. कप्तान गौतम गम्भीर ने 53, इयोन मोर्गन ने 47, जैक्स कैलिस ने 41 और मनविंदर बिसला ने 28 रनों का योगदान दिया.

गम्भीर ने बिसला (28) के साथ पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की. बिसला का विकेट युवा गेंदबाज करण शर्मा ने लिया. बिसला ने 24 गेंदों पर पांच चौके लगाए.

गम्भीर का विकेट 102 रनों के कुल योग पर गिरा. उन्होंने अपनी 45 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. गम्भीर और कैलिस ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े.

गम्भीर को आशीष रेड्डी ने बोल्ड किया. इसके बाद कैलिस और मोर्गन ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए मात्र 30 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी की.

मोर्गन एक बेहतरीन अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 169 रनों के कुल योग पर वह रन आउट हो गए. मोर्गन को डेल स्टेन ने रन आउट किया. मोर्गन ने अपनी 21 गेदों की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए.

पारी की आखिरी गेंद पर दो रन चुराने के प्रयास में कैलिस भी रन आउट हो गए. कैलिस ने अपनी 27 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए. यूसुफ पठान तीन रन पर नाबाद रहे. हैदराबाद  की ओर से करण शर्मा और आशीष को एक-एक विकेट मिला.

Advertisement

गौरतलब है कि कोलकाता ने इस मैच के लिए रेयान मैक्लॉरेन के स्थान पर सचित्रा सेनानायके को मौका दिया है जबकि हैदराबाद ने आनंद राजन के स्थान पर करण को अंतिम-11 में शामिल किया.

कोलकाता ने इस संस्करण में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. दो में उसे हार और एक बार जीत नसीब हुई है. कोलकाता ने टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में दिल्ली को हराया था, जिसके बाद उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

वहीं दूसरी ओर, अपनी गेंदबाजी के दम पर लीग चरण में उम्दा प्रदर्शन करने वाली हैदराबाद ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से तीन में उसे जीत और एक में हार नसीब हुई है.

Advertisement
Advertisement