मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की महाविदाई का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. बुधवार को सचिन तेंदुलकर जब ईडन गार्डंस पर आखिरी सीरीज का आगाज करने उतरेंगे तो उनकी एक झलक जैसे कोहिनूर से भी कीमती हो जाएगी. लेकिन, सवाल ये है कि इस ऐतिहासिक मौके पर तेंदुलकर को अपनी टीम इंडिया से क्या तोहफा मिलेगा.
कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि तेंदुलकर को इस मौके पर क्या गिफ्ट दिया जाएगा वो अभी सीक्रेट है. खैर, सचिन के लिए तो वो एक-एक रन भी कीमती है, जो उन्होंने इस मैदान पर कमाए हैं. कोलकाता में उन्होंने कुल टेस्ट खेले हैं, 12 और 2 शतकों के साथ रन बनाए हैं 862. उनका सर्वाधिक स्कोर है 176.
अपने 199वें टेस्ट को यादगार बनाने के लिए सचिन ने जमकर तैयारी की है. 198 टेस्ट पुराना हो चुका है सचिन तेंदुलकर का करियर. दुनिया के किसी भी दूसरे बल्लेबाज ने सचिन के बराबर का वक्त क्रिकेट के मैदान में नहीं गुजारा है. सचिन के जितना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव धरती के किसी भी दूसरे खिलाड़ी के पास नहीं है, लेकिन सचिन आज भी वही सचिन हैं जो 24 साल पहले हुआ करते थे.
सबूत दिखा कोलकाता के ईडेन गार्डन के मैदान में. कोलकाता में सचिन अपने टेस्ट करियर का 199वां टेस्ट खेलने वाले हैं, लेकिन इस मैच के लिए भी उन्होंने जमकर पसीना बहाया. पिच पर जमकर प्रैक्टिस की. नैट पर हर शॉट का अभ्यास किया. स्पिन और तेज गेंदबाजी का सामना किया. बिलकुल उसी तरीके से जैसा कोई खिलाड़ी अपने करियर के पहले टेस्ट के लिए करता है.
सचिन को देखकर साफ लगता है कि क्रिकेट को सीखने की भूख उनके दिलोदिमाग से अभी भी खत्म नहीं हुई है. यही खासियत सचिन को खास बनाती है जिसके बूते सचिन क्रिकेट के सरताज बने.
सचिन के पास बेशक अब सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेलने का वक्त बचा है लेकिन इन दोनों टेस्ट मैचों में सचिन का वही खेल दिखने वाला है जिसके लिए दुनिया सचिन की मुरीद है.