scorecardresearch
 

ईडन गार्डेंस पर चमके रोहित, अश्विन और शमी, तेंदुलकर को मिला जीत का 'तोहफा'

कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में कैरेबियाई टीम को एक पारी और 51 रनों से हराकर भारत ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को जीत का तोहफा दिया. भारत की जीत के हीरो रहे आर अश्विन, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी. पहली पारी के आधार पर 219 रनों से पिछड़ी कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 168 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में शमी ने 5 और आर अश्विन ने 3 विकेट झटके.

Advertisement
X
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में कैरेबियाई टीम को एक पारी और 51 रनों से हराकर भारत ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को जीत का तोहफा दिया. भारत की जीत के हीरो रहे आर अश्विन, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी. पहली पारी के आधार पर 219 रनों से पिछड़ी कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 168 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में शमी ने 5 और आर अश्विन ने 3 विकेट झटके.

Advertisement

मैच स्कोर-कार्ड देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

शमी और आश्विन के आगे 'फेल' हुई 'गेल-सेना'
मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में खेलने उतरी वेस्टइंडीज को क्रिस (33) गेल ने तेज शुरुआत दिलाई लेकिन भुनेश्वर कुमार ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. इसके बाद कीरन पॉवेल (36) और डैरेन ब्रावो (37) ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने स्कोर 101 रनों तक पहुंचाया ही था कि 'शतकवीर' अश्विन ने पॉवेल को आउट कर भारत को जीत की राह पर आगे बढ़ाया. इसके बाद मार्लोन सैमुअल्स (4) मोहम्मद शमी का शिकार बने. चौथे विकेट के रूप में ब्रावो अश्विन का दूसरा शिकार बने. इसके बाद दिनेश रामदीन (1) शमी की गेंद पर मुरली विजय को कैच थमा चलते बने. इसके बाद कप्तान डैरेन सैमी (8) ने चंद्रपाल के साथ मिलकर विकेट की पतझड़ को रोकने की कोशिश की.

Advertisement

शमी ने एक ओवर में गिरे 3 विकेट
पारी के 49वें ओवर में शमी ने दूसरी गेंद पर सैमी को आउट करके कैरेबियाई टीम की उम्मीदों को तोड़ दिया. शिलिंगफोर्ड बल्लेबाजी के लिए आए और एक गेंद डॉट चली गई. ओवर की चौथी गेंद पर शिलिंगफोर्ड को शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर परमॉल रन आउट हो गए.

अश्विन और शमी ने पहुंचाया जीत की दहलीज तक
आखिरी के दो विकेट में से एक अश्विन के नाम रहा तो आखिरी विकेट शमी ने लिया. अश्विन ने टीनो बेस्ट (3) को पवेलियन का रास्ता दिखाया तो शमी ने शेलडन कॉटरेल (5) को आउट कर भारत को यादगार जीत दिलाई.

इससे पहले भारत पहली पारी में 453 रनों पर ऑलआउट हो गया. रोहित शर्मा (177) और आर अश्विन (124) के शानदार शतकों की बदौलत मेजबान टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 219 रनों की मजबूत बढ़त मिली. कैरेबियाई गेंदबाज शेन शिलिंगफोर्ड ने 6 विकेट झटके.

इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इन दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 280 रन जोड़ डाले. एक समय 156 रनों पर 6 विकेट गंवा चुके भारत पर हार का खतरा भी मंडरा रहा था, लेकिन इन दोनों ने मिलकर भारत को ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया है, जहां से भारत को जीत साफ दिखाई दे रही है. रोहित शर्मा ने अपने पदार्पण टेस्ट में शतक ठोका और आर अश्विन ने टेस्ट में दूसरी सेंचुरी जड़कर नया इतिहास रचा.

Advertisement

रोहित-अश्विन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स...
रोहित शर्मा ने इस मैच में 177 रन बनाए, जो पदार्पण टेस्ट मैच में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर भी है. इससे पहले शिखर धवन ने इसी साल 187 रनों की पारी खेली थी. रोहित पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के 14वें बल्लेबाज बने.

सेंचुरी के साथ ही अश्विन ने इतिहास रचा. अश्विन दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बने, जिन्होंने 17 टेस्ट मैचों में दो सेंचुरी और 90 से अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 97 विकेट लिए हैं और उनके पास भारत की ओर से सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है. फिलहाल यह रिकार्ड प्रसन्ना के नाम है जिन्होंने 20 टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया था.

साझेदारी की बात करें तो टेस्ट में भारत की ओर से पहली पारी में सातवें विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी है. दोनों ने 280 रनों की पार्टनरशिप की. इससे पहले ये रिकॉर्ड सयैद किरमानी और रवि शास्त्री के नाम था, दोनों ने सातवें विकेट के लिए 235 रन जोड़े थे.

मोहम्मद शमी ने अपने पदार्पण मैच में कुल 9 विकेट झटके. भारत की ओर से ऐसा कारनामा करने वाले वो तीसरे गेंदबाज बन गए. पदार्पण में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड नरेंद्र हिरवानी के नाम पर है, जिन्होंने 16 विकेट झटके थे. वहीं आर अश्विन ने अपने पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट लेकर शानदार आगाज किया था. अब शमी भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं.

Advertisement

अंपायर के 'खराब' फैसले का शिकार बने रोहित
रोहित शर्मा 301 गेंदों पर 177 रनों की शानदार पारी खेलकर वीरसैमी परमॉल का शिकार बने. हालांकि एक बार फिर अंपायर के फैसले पर विवाद खड़ा हो सकता है. मैच के दूसरे दिन सचिन तेंदुलकर को जिस गेंद पर आउट करार दिया गया था उसकी हाइट ज्यादा थी तो वहीं रोहित शर्मा जिस गेंद पर पवेलियन लौटने पर मजबूर हुए वो गेंद ऑफ स्टंप को मिस करती हुई दिखाई दे रही थी. अंपायर ने जैसे ही उंगली उठाई रोहित कुछ देर तक क्रीज पर ही खड़े रहे, अंपायर के इस फैसले से रोहित काफी निराश दिखाई पड़े.

अश्विन-रोहित के बाद नहीं चले पुछल्ले बल्लेबाज
इन दोनों के आउट होने के बाद पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं जोड़ सके. भुवनेश्वर कुमार 12 रन बनाकर शिलिंगफोर्ड का शिकार बने तो मोहम्मद शमी 1 रन ही बना सके. शमी को परमॉल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. प्रज्ञान ओझा 2 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह से भारतीय पारी 453 रनों पर सिमट गई.

शिलिंगफोर्ड की 'फिरकी' का कमाल
कैरेबियाई स्पिन गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया. शिलिंगफोर्ड के खाते में 6 विकेट रहे. 55 ओवरों में 167 रन खर्च करके शिलिंगफोर्ड ने ये विकेट झटके. इसके अलावा परमॉल ने 2, टीनो बेस्ट और शेलडन कॉटरेल ने एक-एक विकेट लिया.

Advertisement

वेस्टइंडीज पहली पारी में 234 रनों पर सिमट गई थी.

कोलकाता टेस्टः पढ़ें दूसरे दिन की मैच रिपोर्ट...
कोलकाता टेस्टः पढ़ें पहले दिन की मैच रिपोर्ट...

Advertisement
Advertisement