टी-20 लीग के के छठे संस्करण में मंगलवार को पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर होने वाले 20वें मुकाबले में पंजाब और कोलकाता की टीमें आमने-सामने होंगी.
पंजाब ने अब तक तीन मैच खेले हैं. दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच में पंजाब को जीत नसीब हुई है. पंजाब के पास बल्लेबाजी क्रम में एडम गिलक्रिस्ट और अजहर महमूद को छोड़ कर कोई बड़ा नाम नहीं है.
लेकिन ये दोनों अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में किसी तरह का प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. युवा बल्लेबाज मनन वोहरा और संदीप सिंह ने हालांकि कुछ हद तक प्रभावित किया है, लेकिन ये दोनों भी बड़ी पारियां खेलने में सफल नहीं हुए हैं.
दूसरी ओर, चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर चल रही मौजूदा चैंपियन कोलकाता इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है. कप्तान गौतम गंभीर, जैक्स कैलिस और इयान मोर्गन जबरदस्त लय में हैं.
कोलकाता को हालांकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी मजबूत है. साथ ही उसके पास अच्छे आलराउंडर खिलाड़ी हैं.