scorecardresearch
 

विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भारत की डी हरिका और कोनेरू हंपी को पदक

भारत की डी हरिका और कोनेरू हंपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में व्यक्तिगत वर्ग में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते लेकिन भारतीय टीम को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.

Advertisement
X
कोनेरू हंपी
कोनेरू हंपी

भारत की डी हरिका और कोनेरू हंपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में व्यक्तिगत वर्ग में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते लेकिन भारतीय टीम को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.

Advertisement

हरिका का रजत और हंपी का कांस्य भारतीय टीम के लिये बड़ी राहत की बात रही. भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन हालांकि निराशाजनक रहा क्योंकि उन्होंने कई अच्छे मौके गंवाये. टीम शुरू से ही पदक जीतने की होड़ में थी लेकिन आखिर में वह इसमें नाकाम रही.

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश किया था और इसलिए चौथे स्थान पर रहना अच्छा प्रदर्शन माना जाएगा लेकिन यदि टीम थोड़े बेहतर प्रयास करती तो वह पदक जीत सकती थी क्योंकि कांस्य पदक हासिल करने वाले चीन से उसका केवल एक अंक कम रहा.

-इनपुट IANS


Advertisement
Advertisement