विकेटकीपर केएस भरत भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. उन्हें विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के स्टैंडबाय के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के दौरान ऋद्धिमान साहा कोरोना की चपेट में आ गए थे.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, साहा हाल ही में कोविड-19 से उबरे हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहता है. उन्हें स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है. केएस भरत इससे पहले भी कई मौकों पर स्टैंडबाय के रूप में टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं.
27 साल के केएस भरत घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. भरत ने अब तक 78 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.24 की औसत से 4,283 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं. फर्स्ट क्लास मैचों उनका उच्चतम स्कोर 308 रन का रहा है. भरत ने 51 लिस्ट-A मैचों में उन्होंने 28.14 की औसत से 1,351 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. भरत के नाम 48 टी20 मैचों में 730 रन दर्ज हैं.
भारतीय टीम 2 जून को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करेगी. यह मुकाबला 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी. दूसरा मैच लॉर्ड्स में 12 अगस्त से खेला जाना है. तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स और चौथा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से होगा. पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा.
इंग्लैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम -
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अरजान नागवासवाला और केएस भरत