scorecardresearch
 

संगकारा ने लारा को छोड़ा पीछे, द्रविड़ अगला टारगेट

श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप फाइव बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में चल रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में हाफसेंचुरी जड़कर नाबाद लौटे संगकारा ने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए टॉप फाइव में जगह बनाई.

Advertisement
X
कुमार संगकारा
कुमार संगकारा

श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप फाइव बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में चल रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में हाफसेंचुरी जड़कर नाबाद लौटे संगकारा ने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए टॉप फाइव में जगह बनाई.

Advertisement

ब्रायन लारा ने 1990 से 2006 के बीच 131 मैच के 232 पारियों में कुल 11,953 रन बनाए, जबकि संगकारा के नाम अब कुल 11,983 रन हो गए हैं. संगकारा ने यह कारनामा अपने 128वें टेस्ट मैच में किया. पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक संगकारा 54 रन बनाकर नाबाद हैं.

संगकारा जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि इस टेस्ट के तीसरे दिन वो श्रीलंका की तरफ से 12 हजार रन बनाने वाले पहले टेस्ट क्रिकेटर बन जाएंगे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में कुल 15,921 रन बनाए हैं.

लारा को पीछे छोड़ने के बाद संगकारा का अगला निशाना राहुल द्रविड़ होंगे. इस लिस्ट में संगकारा मिस्टर वॉल से महज 305 रन पीछे हैं.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्टः

खिलाड़ी का नाम (देश)

मैच

रन

औसत

सेंचुरी

हाफसेंचुरी

सचिन तेंदुलकर (भारत)

200

15921

53.78

51

68

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

168

13378

51.85

41

62

जैक कालिस (द. अफ्रीका)

166

13289

55.37

45

58

राहुल द्रविड़ (भारत)

164

13288

52.31

36

63

कुमार संगकारा (श्रीलंका)

128

11983

59.02

37

51

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

131

11953

52.88

34

48

 

 

Advertisement
Advertisement