आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल ए के मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. संगकारा वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज हो गए हैं जिसने लगातार चार मैचों में सेंचुरी जड़ डाली है. इसके अलावा संगकारा ने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. संगकारा ने 86 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से सेंचुरी पूरी की.
संगकारा 95 गेंदों पर 124 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 4 छक्के जड़े.
वनडे क्रिकेट में लागातार तीन सेंचुरी तो अभी तक छह बल्लेबाज बना चुके हैं लेकिन इनमें से कोई भी लगातार चौथा सैंकड़ा नहीं जड़ सका. इस लिस्ट में तीन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के अलावा दो पाकिस्तानी खिलाड़ी और एक न्यूजीलैंड बल्लेबाज शामिल है. वनडे क्रिकेट में पाकिस्तानी बल्लेबाज जहीर अब्बास ने सबसे पहले ये कारनामा किया था. उन्होंने 1982-83 में भारत के खिलाफ लगातार तीन वनडे सेंचुरी जड़ी थीं. इसके अलावा सईद अनवर (पाकिस्तान), हर्शल गिब्स (द. अफ्रीका), एबी डिविलियर्स (द. अफ्रीका), क्विंटन डिकॉक (द. अफ्रीका), रोस टेलर (न्यूजीलैंड) ऐसा कर चुके हैं.
संगकारा मौजूदा वर्ल्ड कप में बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अब स्कॉटलैंड के खिलाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं, इनमें से दो बार संगकारा नॉटआउट भी रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नॉटआउट 105, इंग्लैंड के खिलाफ नॉटआउट 117 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन बनाए थे.
वर्ल्ड कप में तीन सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मार्क वॉ, मैथ्यू हेडन और सौरव गांगुली शामिल हैं. इस सेंचुरी के साथ वर्ल्ड कप में संगकारा की 5 सेंचुरी हो गई हैं. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है उन्होंने 6 वर्ल्ड कप में 6 शतक जड़े हैं.
ये पहला मौका है जब किसी वनडे सीरीज या टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज ने 4 सेंचुरी जड़ी हों. इससे पहले 17 मौकों पर किसी एक टूर्नामेंट में या सीरीज में एक बल्लेबाज ने तीन-तीन शतक लगाए थे. संगकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में अपने रनों की संख्या 496 पर पहुंचा दी है और वह अभी इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान (395) दूसरे और भारत के शिखर धवन (333) तीसरे स्थान पर हैं. किसी एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने 2003 में 673 रन बनाये थे. संगकारा ने अपने करियर का 25वां शतक लगाया. वनडे में उनसे अधिक शतक केवल तेंदुलकर (49), रिकी पोंटिंग (30) और सनथ जयसूर्या (28) के नाम पर दर्ज हैं. दिलशान ने भी अपना 22वां शतक लगाकर गांगुली, गिब्स, क्रिस गेल और विराट कोहली की बराबरी की.