scorecardresearch
 

टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे संगकारा

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने शनिवार को अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह अगस्त में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान संन्यास ले लेंगे.

Advertisement
X
कुमार संगकारा (फाइल फोटो)
कुमार संगकारा (फाइल फोटो)

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने शनिवार को अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह अगस्त में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान संन्यास ले लेंगे.

Advertisement

मैच की तारीखों का ऐलान होना बाकी
पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के इतर 37 साल के संगकारा ने कहा, ‘अब मेरा संन्यास लेने का समय आ गया है.’ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह अगस्त में भारत के खिलाफ श्रीलंका में होने वाली तीन टेस्ट की सीरीज के दो टेस्ट खेलेंगे. श्रृंखला के मैचों के स्थल और तारीखों की अभी घोषणा नहीं हुई है.

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे
संगकारा ने साथ ही कहा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन जुलाई से पाल्लेकल में शुरू होने वाले मौजूदा सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे.

पहले ही लेना चाहते थे संन्यास
उन्होंने कहा, ‘मैं विश्व कप के बाद संन्यास लेना चाहता था लेकिन चयनकर्ताओं ने खेलते रहने का आग्रह किया. मैं चार और टेस्ट खेलने के लिए राजी हो गया.’ मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे बल्लेबाजों में संगकारा ने सर्वाधिक 12305 रन बनाने के अलावा सर्वाधिक 38 शतक भी जड़े हैं. वह दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक से काफी आगे हैं जिनके नाम पर 9000 रन और 27 शतक हैं.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement