किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने दिल्ली कैपिल्टल (DC) के खिलाफ आईपीएल (IPL) मैच के दौरान अहम समय पर मैदानी अंपायर नितिन मेनन के विवादित ‘शॉर्ट रन’ कॉल के खिलाफ अपील की है. जबकि पूर्व खिलाड़ियों ने सही नतीजों के लिए तकनीक के अधिक उपयोग की मांग की.
मैच के सुपर ओवर में जाने से पहले टीवी फुटेज से पता चला कि स्क्वॉयर लेग अंपायर मेनन ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस जॉर्डन को ‘शॉर्ट रन’ के लिए टोका था. टीवी रिप्ले से हालांकि जाहिर था कि जॉर्डन का बल्ला क्रीज के भीतर था, जब उन्होंने पहला रन पूरा किया. मेनन ने कहा कि जॉर्डन क्रीज तक नहीं पहुंचे हैं, जिससे मयंक अग्रवाल और पंजाब के स्कोर में एक ही रन जोड़ा गया.
तकनीकी साक्ष्य होने के बावजूद फैसला नहीं बदला गया. आखिरी ओवर में पंजाब को 13 रन चाहिए थे और पहली तीन गेंदों पर अग्रवाल ने 12 रन बनाए. पंजाब की टीम एक रन पीछे रह गई और मैच सुपर ओवर में चला गया, जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की.
किंग्स इलेवन पंजाब के सीईओ सतीश मेनन ने कहा, ‘हमने मैच रेफरी से अपील की है. इंसान से गलती हो सकती है, लेकिन आईपीएल जैसे विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में इसकी कोई जगह नहीं है, वह एक रन हमें प्लेऑफ से वंचित कर सकता है.’
उन्होंने कहा,‘हार तो हार ही होती है, यह अनुचित है. उम्मीद है कि नियमों की समीक्षा होगी, ताकि इस तरह की गलती की गुंजाइश नहीं रहे.’ अपील का हालांकि नतीजा निकलने की उम्मीद कम है क्योंकि आईपीएल नियम 2.12 (अंपायर के फैसले) के तहत अंपायर फैसले को तभी बदल सकता है जब ये बदलाव तुरंत किए जाएं. इसके अलावा अंपायर का फैसला अंतिम है.’
I don’t agree with the man of the match choice . The umpire who gave this short run should have been man of the match.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 20, 2020
Short Run nahin tha. And that was the difference. #DCvKXIP pic.twitter.com/7u7KKJXCLb
For your information! pic.twitter.com/PvcOjBVR4W
— KXIP Fans Community (@KXIPCommunity) September 20, 2020
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने चिर परिचित व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘मैं मैन ऑफ द मैच के फैसले से सहमत नहीं हूं. शॉर्ट रन देने वाला अंपायर मैन ऑफ द मैच होना चाहिए.’
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला टॉम मूडी ने कहा कि तकनीकी की मदद लेने के लिए नियम में बदलाव करना होगा. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,‘तीसरे अंपायर को फैसला लेना चाहिए था, लेकिन नियम कहते हैं कि यह नियम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बनाया जाना चाहिए था.’
भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा, ‘तीसरे अंपायर को दखल देकर मेनन को बताना चाहिए था कि यह शॉर्ट रन नहीं था. मेनन अगर फैसला बदल लेते तो किसी को ऐतराज नहीं होता क्योंकि वह सही फैसला था.’
I’ve always believed in being graceful in a win or loss & in the spirit of the game but it’s also important to ask for policy changes that improve the game in the future for everyone. The past has happened and it’s imp to move on. So Looking ahead & being positive as always 👍
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) September 21, 2020
किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कहा,‘ मैं हमेशा जीत या हार को खेल भावना के साथ स्वीकार करने में यकीन रखती हूं, लेकिन नियमों में बदलाव की जरूरत है. जो बीत गया, सो बीत गया, लेकिन भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए.’