scorecardresearch
 
Advertisement

IPL 2020: बेकार गई राहुल की पारी, कोलकाता ने पंजाब को 2 रन से हराया

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 अक्टूबर 2020, 7:32 PM IST

KXIP vs KKR Live Score Updates, IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रन से हरा दिया. 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 162 रन ही बना पाई.

IPL IPL

हाइलाइट्स

  • कोलकाता ने पंजाब को 2 रन से हराया
  • अंक तालिका में सबसे नीचे हैं पंजाब
  • KKR खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल
  • बेकार गई राहुल की 74 रनों की पारी
7:29 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता ने पंजाब को 2 रन से हराया

Posted by :- Tarun Verma

कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रन से हरा दिया. 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 162 रन ही बना पाई. पंजाब के लिए राहुल ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए थे. 

7:20 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 151/4

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 151 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. ग्लेन मैक्सवेल (0 रन) और मनदीप सिंह (0 रन) क्रीज पर हैं.

7:14 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 145/2

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 145 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (71 रन) और प्रभसिमरन सिंह (1 रन) क्रीज पर हैं.

6:59 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 136/1

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 136 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (68 रन) और निकोलस पूरन (11 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
6:53 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 117/1

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 117 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (59 रन) और निकोलस पूरन (1 रन) क्रीज पर हैं.

6:50 PM (4 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 113/0

Posted by :- Tarun Verma

14 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 113 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (58 रन) और मयंक अग्रवाल (54 रन) क्रीज पर हैं.

6:46 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 106/0

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 106 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (54 रन) और मयंक अग्रवाल (51 रन) क्रीज पर हैं.

6:37 PM (4 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 94/0

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 94 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (44 रन) और मयंक अग्रवाल (49 रन) क्रीज पर हैं.

6:31 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 76/0

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 76 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (41 रन) और मयंक अग्रवाल (34 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
6:22 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 67/0

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 67 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (36 रन) और मयंक अग्रवाल (31 रन) क्रीज पर हैं.

6:21 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 62/0

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 62 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (32 रन) और मयंक अग्रवाल (30 रन) क्रीज पर हैं.

6:15 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 54/0

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 54 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (30 रन) और मयंक अग्रवाल (24 रन) क्रीज पर हैं.

6:07 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 47/0

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 47 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (26 रन) और मयंक अग्रवाल (21 रन) क्रीज पर हैं.

6:01 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 36/0

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 36 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (18 रन) और मयंक अग्रवाल (18 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
5:56 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 28/0

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 28 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (11 रन) और मयंक अग्रवाल (17 रन) क्रीज पर हैं.

5:54 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 14/0

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 14 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (11 रन) और मयंक अग्रवाल (3 रन) क्रीज पर हैं.

5:49 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 8/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 8 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (7 रन) और मयंक अग्रवाल (1 रन) क्रीज पर हैं.

5:46 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 3/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 3 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (2 रन) और मयंक अग्रवाल (1 रन) क्रीज पर हैं.

5:23 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता ने पंजाब को दिया 165 रनों का टारगेट

Posted by :- Tarun Verma

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 164 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को 165 रनों का टारगेट दिया. कोलकाता के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. वहीं, शुभमन गिल ने 57 रनों की पारी खेली. 

 

Advertisement
5:18 PM (4 वर्ष पहले)

19 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 155/5

Posted by :- Tarun Verma

19 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 155 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. दिनेश कार्तिक (53 रन) और पैट कमिंस (3 रन) क्रीज पर हैं.

5:15 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 146/4

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 146 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. दिनेश कार्तिक (53 रन) और आंद्रे रसेल (1 रन) क्रीज पर हैं.

5:00 PM (4 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 132/3

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 132 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. दिनेश कार्तिक (43 रन) और शुभमन गिल (54  रन) क्रीज पर हैं.

4:56 PM (4 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 115/3    

Posted by :- Tarun Verma

16 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 115 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. दिनेश कार्तिक (28 रन) और शुभमन गिल (53  रन) क्रीज पर हैं.

4:48 PM (4 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 101/3

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 101 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. दिनेश कार्तिक (14 रन) और शुभमन गिल (53  रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
4:36 PM (4 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 75/3

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 75 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. दिनेश कार्तिक (4 रन) और शुभमन गिल (37 रन) क्रीज पर हैं.

4:31 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 64/3

Posted by :- Tarun Verma

11 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 64 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. दिनेश कार्तिक (0 रन) और शुभमन गिल (30  रन) क्रीज पर हैं.

4:30 PM (4 वर्ष पहले)

मोर्गन 24 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
4:27 PM (4 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 60/2

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 60 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (23 रन) और शुभमन गिल (27  रन) क्रीज पर हैं.

4:24 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 49/2

Posted by :- Tarun Verma

9 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 49 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (15 रन) और शुभमन गिल (24  रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
4:14 PM (4 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 45/2

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 45 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (14 रन) और शुभमन गिल (21 रन) क्रीज पर हैं.

4:09 PM (4 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 38/2

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 38 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (10 रन) और शुभमन गिल (18 रन) क्रीज पर हैं.

4:07 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 25/2

Posted by :- Tarun Verma

6 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 25 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (5 रन) और शुभमन गिल (13 रन) क्रीज पर हैं.

3:58 PM (4 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 19/2

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 19 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (0 रन) और शुभमन गिल (12 रन) क्रीज पर हैं.

3:57 PM (4 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 15/2

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 15 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. इयोन मोर्गन (0 रन) और शुभमन गिल (8 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
3:55 PM (4 वर्ष पहले)

नीतीश राणा 2 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
3:52 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 13/1

Posted by :- Tarun Verma

3 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 13 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (7 रन) और नीतीश राणा (1 रन) क्रीज पर हैं.

3:48 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल त्रिपाठी 4 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
3:41 PM (4 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 7/0

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 7 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (6 रन) और राहुल त्रिपाठी (0 रन) क्रीज पर हैं.

3:40 PM (4 वर्ष पहले)

1 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 7/0

Posted by :- Tarun Verma

1 ओवर खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 7 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (6 रन) और राहुल त्रिपाठी (0 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
3:07 PM (4 वर्ष पहले)

प्लेइंग इलेवन:

Posted by :- Tarun Verma

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

कोलकाता नाइट राइडर्स: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती.

 

3:03 PM (4 वर्ष पहले)

कोलकाता ने जीता टॉस

Posted by :- Tarun Verma

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और किंग्स इलेवन पंजाब को गेंदबाजी दी है.

 

2:53 PM (4 वर्ष पहले)

टीमें इस प्रकार हैं -

Posted by :- Tarun Verma

किंग्स इलेवन पंजाब

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉट्रेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशाम, निकोलस पूरन, ईशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बराड़, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकांडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, ताजिंदर सिंह, हार्डस विलोजेन.

कोलकाता नाइट राइडर्स

दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, पैट कमिंस, इयोन मॉर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक.

2:51 PM (4 वर्ष पहले)

KKR की टीम खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल हो गई है

Posted by :- Tarun Verma

पंजाब टीम के लिए केकेआर की चुनौती और भी कठिन होगी जिसके पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद केकेआर खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल हो गई है. शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रभावित कर रहे हैं, जबकि राहुल त्रिपाठी में गजब का आत्मविश्वास है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 81 रनों की पारी खेली थी.

2:51 PM (4 वर्ष पहले)

अंक तालिका में सबसे नीचे हैं राहुल की कप्तानी वाली पंजाब

Posted by :- Tarun Verma

पंजाब की टीम लगातार चार मुकाबले गंवा चुकी है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे है. छह मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल करने वाली इस टीम के लिए प्ले ऑफ की रेस मुश्किल होती जा रही है. दूसरी तरफ कोलकाता 5 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर चौथे स्थान पर है.

Advertisement
2:50 PM (4 वर्ष पहले)

किंग्स इलेवन का सामना KKR से

Posted by :- Tarun Verma

आईपीएल के 13वें सीजन के 24वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीमें आमने-सामने होंगी. अबु धाबी में यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement