scorecardresearch
 

लाहिड़ी की जोड़ी थोंगचाइ से, मुकाबला फोलेर वाकर से

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी गुरुवार से शुरू हो रहे प्रेसिडेंट्स कप के शुरुआती मुकाबले में थाईलैंड के थोंगचाइ जैदी के जोड़ीदार होंगे.

Advertisement
X
अनिर्बान लाहिड़ी
अनिर्बान लाहिड़ी

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी गुरुवार से शुरू हो रहे प्रेसिडेंट्स कप के शुरुआती मुकाबले में थाईलैंड के थोंगचाइ जैदी के जोड़ीदार होंगे.

Advertisement

ड्रॉ के अनुसार अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान निक प्राइस ने लाहिड़ी और थोंगचाइ को तीसरी जोड़ी बनाया है. वहीं अमेरिकी टीम के कप्तान जे हास ने रिकी फोलेर और जिक्की वाकर को उनके खिलाफ उतारने का फैसला किया है.

इस बीच दुनिया के नंबर एक गोल्फर जोर्डन स्पियेथ और दूसरी रैंकिंग वाले जासन डे के बीच मुकाबला अभी नहीं होगा क्योंकि अभी उनका सामना दूसरे प्रतिद्वंद्वियों से होना है. स्पियेथ को डस्टिन जानसन का जोड़ीदार बनाया गया है जिनका सामना न्यूजीलैंड के डैनी ली और ऑस्ट्रेलिया के मार्क लैशमैन से होगा.

पहले मैच में एडम स्काट और हिडेको मत्सुयामा की जोड़ी का सामना दो बार मास्टर्स जीत चुके बुब्बा वाटसन और जेबी होम्स से होगा. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लुई ओ के जोड़ीदार ब्रेंडन ग्रेस होंगे और उनका सामना मैट कुचार तथा पैट्रिक रीड की अमेरिकी जोड़ी से होगा.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement