भारत में होने वाले चैंपियन्स लीग टी-20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए लाहौर लायन्स की टीम को वीजा मिल गया है. इसके साथ ही टीम के टूर्नामेंट में खेलने को लेकर असमंजस की स्थिति दूर हो गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, 'भारतीय उच्चायोग ने खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए वीजा जारी कर दिया है. हमें लाहौर लायन्स के भारत दौरे के लिए टिकट भी मिल गया है. टीम नौ सितंबर को भारत रवाना होगी.'
खेल को दोनों देशों के रिश्तों में अहम बताते हुए पीसीबी के अधिकारी ने कहा कि यह बेहद सकारात्मक कदम है. इससे पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान के लिए भविष्य में बीसीसीआई अधिकारियों के साथ सार्थक और रचनात्मक विचार विमर्श करने का रास्ता खुलेगा. पीसीबी अधिकारी ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भारत-पाक द्विपक्षीय श्रृंखला समझौते पर भी चर्चा होगी और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में दोबारा खेलने की अनुमति भी मिलेगी.
मोहम्मद हफीज की अगुवाई वाली लाहौर लायन्स को चैंपियन्स लीग में क्वालीफाईंग मैच खेलने होंगे. क्वालीफाईंग दौर 13 सितम्बर से, जबकि मुख्य प्रतियोगिता 17 सितम्बर से शुरू हो रही है. सभी क्वालीफाईंग मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जाएंगे, जबकि टूर्नामेंट का उदघाटन मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हैदराबाद में होगा.