scorecardresearch
 

एशियाई एथलेटिक्स महासंघ के उपाध्यक्ष चुने गए ललित भनोट

भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव ललित भनोट को एशियाई एथलेटिक्स संघ का उपाध्यक्ष चुना गया है.

Advertisement
X
ललित भनोट (फाइल फोटो)
ललित भनोट (फाइल फोटो)

भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव ललित भनोट को एशियाई एथलेटिक्स संघ का उपाध्यक्ष चुना गया है. 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर भनोट खासे चर्चा में थे. लेकिन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की सिफारिश पर चुनाव लड़ने वाले भनोट ने 14 उम्मीदवारों के बीच पांच में से एक उपाध्यक्ष का पद हासिल किया. यह चुनाव चीन के वुहान में हुए.

Advertisement

एएफआई निदेशक एम एल डोगरा ने बताया कि ललित भनोट आसान जीत के साथ एशियाई एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष चुने गए हैं. राष्ट्रमंडल खेल 2010 के भ्रष्टाचार घोटाले में फंसे भनोट एक दशक से अधिक समय तक एएफआई सचिव रहे और आईओए महासचिव भी थे, जब आईओसी ने उन पर 14 महीने का निलंबन लगाया था. वह फिलहाल एएफआई की योजना समिति के अध्यक्ष हैं.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने उन्हें पिछले साल आईओए चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि वह राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में जेल जा चुके थे. लेकिन एशियाई संघ का चुनाव लड़ने में ऐसी कोई रोक नहीं थी. आईओए के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में जेल जा चुके सुरेश कलमाड़ी ने भी 2013 में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. उन्हें हाल ही में एएए का आजीवन अध्यक्ष बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement