कॉमनवेल्थ घोटाले में एक साल के जेल में रह चुके भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव ललित भनोट ने जून में चीन में होने वाले एशियाई एथलेटिक्स संघ (एएए) के चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश करने की तैयारी कर ली है.
पता चला है कि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने चीन के वुहान में तीन से सात जून तक होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप से पहले एक जून को होने वाले एएए के चुनाव के लिए भनोट के नाम की सिफारिश की है.
2010 राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार प्रकरण के सिलसिले में कुछ महीने जेल में बिताने के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पिछले साल भनोट को आईओए चुनाव में हिस्सा लेने से रोक दिया था लेकिन एएए चुनावों में उनके हिस्सा लेने पर इस तरह का प्रतिबंध नहीं है.
उपाध्यक्ष के पांच पद के लिए भनोट विभिन्न देशों के 14 उम्मीदवारों में शामिल है. वह एएए परिषद के व्यक्तिगत सदस्य के चुनाव में भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे. भनोट फिलहाल भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की योजना समिति के अध्यक्ष हैं.
2013 में पुणे में भारत के सुरेश कलमाड़ी को हराकर अध्यक्ष बने कतर के निवर्तमान अध्यक्ष कतर के दहलान अल हमद को एक बार फिर निर्विरोध इस पद के लिए चुन लिया गया है. वह इस पद के लिए दौड़ में एकमात्र उम्मीदवार थे.
विभिन्न समिति में सदस्यता हासिल करने के लिए जो भारतीय उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं उनमें एएफआई सचिव सीके वाल्सन (तकनीकी समिति), सी लता (महिला समिति), अरुण कुमार मेंदीरत्ता (मेडिकल आयोग), रविंदर चौधरी (क्रास कंट्री एवं रोड रनिंग समिति) और टोनी डेनियल (पैदल चाल समिति) शामिल हैं.