scorecardresearch
 

IPL के पूर्व कमिश्‍नर ललित मोदी चुने गए RCA अध्‍यक्ष, BCCI ने किया संघ को सस्‍पेंड

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) का अध्‍यक्ष चुन लिया गया है. चुनाव पर्यवेक्षक बीएल गुप्‍ता ने आज इसका ऐलान किया.

Advertisement
X
ललित मोदी
ललित मोदी

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) का अध्‍यक्ष चुन लिया गया है. चुनाव पर्यवेक्षक बीएल गुप्‍ता ने आज इसका ऐलान किया.

चुनाव परिणाम का ऐलान होने के चंद घंटों के भीतर ही बीसीसीआई ने आरसीए को सस्‍पेंड कर दिया है. आरसीए को सस्‍पेंड करने का फैसला बोर्ड के अंतरिम अध्‍यक्ष शिवलाल यादव ने किया है. आरसीए को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.

आरसीए के चुनाव पिछले साल 19 दिसंबर को हुए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने के चलते परिणाम घोषित नहीं हो पाए. सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद आरसीए के चुनाव परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए.

बीसीसीआई ने मोदी पर आजीवन पाबंदी लगा रखी है. इस आधार पर बोर्ड ने मोदी के चुनाव को कोर्ट में चुनौती दी थी.

आरसीए के अध्‍यक्ष पद पर ललित मोदी का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा था. चुनाव में उनके सामने पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी के नजदीकी रामपाल शर्मा ने चुनाव लड़ा था. ललित मोदी को 24 वोट मिले, जबकि राम लाल को महज 4 मिले.

33 की जगह 29 वोट ही गिने गए

आरसीए के चुनाव में 33 जिला संघ ने वोटिंग की. इनमें से 28 जिला संघ मोदी के पक्ष में थे. वहीं सीपी जोशी के गुट में कुल पांच वोटर थे. इन वोटरों में से 4 जिला संघों के वोट सीलबंद रखे गए. यानी कि 33 में से कुल 29 वोट ही गिने गए.

साढ़े तीन बजे ललित मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग से आरसीए के नई कार्यकारणी से जयपुर में जुड़ेंगे और उन्हे संबोधित करेंगे.

Advertisement
Advertisement