scorecardresearch
 

बंद होते दिख रहे हैं ललित मोदी की वापसी के रास्ते, BCCI लगा सकती है लाइफ बैन

पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लग सकता है. बीसीसीआई ने उन्हें अनुशासनहीनता का दोषी पाया है. 25 सितंबर को चेन्नई में होने वाली स्पेशल जनरल मीटिंग में उन पर कार्रवाई का ऐलान किया जाएगा.

Advertisement
X
ललित मोदी
ललित मोदी

पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लग सकता है. बीसीसीआई ने उन्हें अनुशासनहीनता का दोषी पाया है. 25 सितंबर को चेन्नई में होने वाली स्पेशल जनरल मीटिंग में उन पर कार्रवाई का ऐलान किया जाएगा.

Advertisement

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरुण जेटली और चिरायु अमीन की अनुशासन समिति ने मामले पर एक रिपोर्ट तैयार की थी, जिस पर रविवार को कोलकाता में वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान चर्चा की गई.

अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'समिति की रिपोर्ट में ललित मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया गया है. उनके भविष्य पर फैसला करने के लिए 25 सितंबर को चेन्नई में स्पेशल जनरल मीटिंग (एसजीएम) बुलाई गई है. फिलहाल तो लग रहा है कि आजीवन प्रतिबंध लगना तय है.'

मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के लिए एसजीएम में बीसीसीआई को दो तिहाई बहुमत की जरूरत पड़ेगी जिसका मतलब हुआ कि कम से कम 21 सदस्यों को प्रतिबंध के पक्ष में मतदान करना होगा.

अगर 11 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई एन श्रीनिवासन के पक्ष में रहती है तो वह एसजीएम की अध्यक्षता करेंगे.

Advertisement
Advertisement