राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के नतीजे तो 6 जनवरी को आएंगे पर ललित मोदी के समर्थक अभी से जीत का दावा कर रहे हैं. ललित मोदी के समर्थकों का कहना है कि उन्हें 33 में से 27 वोट मिले हैं. अगर नतीजे अनुमान के हिसाब से आते हैं तो ललित मोदी एक बार फिर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बन जाएंगे और इसके बाद शुरू होगी बीसीसीआई बनाम आरसीए की लड़ाई.
ललित मोदी के वकील महमूद अब्दी ने आज तक से फोन पर कहा, 'मैंने पहले ही कहा था कि मोदी वापस आएंगे और वो आ गये हैं. उम्मीदों से पहले. यही है मोदी की पहचान.' दरअसल, महमूद अब्दी ने ये बातें बीसीसीआई द्वारा ललित मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के बाद कही थीं.
इस बीच, बीसीसीआई के घोर विरोधी माने जाने वाले वकील राहुल मेहरा ने हेंडलाइंस टुडे से कहा, 'अब बीसीसीआई में सत्ता का खेल शुरू हो जाएगा. मौजूदा अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के गिने-चुने दिन बचे हैं. मोदी आरसीए का अध्यक्ष तो बनेगा ही साथ में श्रीनिवासन को बीसीसीआई से निकालने की पृष्ठभूमि भी तैयार करेगा.'
राहुल मेहरा ने कहा, 'बीसीसीआई में सबकुछ संभव है. ललित मोदी ने पहले शरद पवार की मदद से जगनमोहन डालमिया का सत्तापलट किया इसके बाद जगमोहन डालमिया ने श्रीनिवासन की मदद से ललित मोदी को बाहर निकाला. अब वक्त आ चुका है कि जब मोदी श्रीनिवासन का तख्तापलत करेगा. बीसीसीआई में आपके साथ भी वही होता है जो आप दूसरों के साथ करते हैं.'