scorecardresearch
 

हॉकी: भारत ने PAK को हरा दिया दिवाली का तोहफा, लालू ने दी बधाई

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भारतीय हॉकी टीम को एशियन चैंपियनशिप खिताब जितने पर बधाई दी है. गौरतलब है कि भारतीय टीम ने रविवार को एशियन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

Advertisement

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भारतीय हॉकी टीम को एशियन चैंपियनशिप खिताब जितने पर बधाई दी है. गौरतलब है कि भारतीय टीम ने रविवार को एशियन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया. अपने बधाई संदेश में लालू ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने दिवाली के दिन पाकिस्तान को फाइनल में हराकर देश को दिवाली का तोहफा दिया है.

लालू प्रसाद यादव ने दी भारतीय हॉकी टीम को बधाई
लालू ने अपने संदेश में कहा 'भारतीय टीम ने एशियन चैंपियनशिप पर कब्जा किया है इसके लिए मैं भारतीय टीम को कोटी-कोटी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं', आरजेडी सुप्रीमो ने अपने बधाई संदेश में यह भी कहा किस देश का हर नागरिक भारतीय हॉकी टीम की जीत से बेहद खुश है और देशवासियों को टीम की इस सफलता पर गर्व है.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने दी भारतीय हॉकी टीम को बधाई
वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी भारतीय हॉकी टीम की शानदार सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर देशवासियों का दिल जीत लिया है और दीवाली की खुशी को बढ़ा दिया है.'

Advertisement
Advertisement