आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भारतीय हॉकी टीम को एशियन चैंपियनशिप खिताब जितने पर बधाई दी है. गौरतलब है कि भारतीय टीम ने रविवार को एशियन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया. अपने बधाई संदेश में लालू ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने दिवाली के दिन पाकिस्तान को फाइनल में हराकर देश को दिवाली का तोहफा दिया है.
लालू प्रसाद यादव ने दी भारतीय हॉकी टीम को बधाई
लालू ने अपने संदेश में कहा 'भारतीय टीम ने एशियन चैंपियनशिप पर कब्जा किया है इसके लिए मैं भारतीय टीम को कोटी-कोटी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं', आरजेडी सुप्रीमो ने अपने बधाई संदेश में यह भी कहा किस देश का हर नागरिक भारतीय हॉकी टीम की जीत से बेहद खुश है और देशवासियों को टीम की इस सफलता पर गर्व है.
तेजस्वी यादव ने दी भारतीय हॉकी टीम को बधाई
वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी भारतीय हॉकी टीम की शानदार सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर देशवासियों का दिल जीत लिया है और दीवाली की खुशी को बढ़ा दिया है.'