बॉक्सिंग के इतिहास के सबसे बड़े मुकाबले में रविवार को अमेरिका के फ्लॉयड मेवेदर जूनियर ने जीत दर्ज कर ली है. लास वेगास के MGM ग्रैंड मरीना में उन्होंने फिलिपींस के मैनी पैक्वे को हराया है. इस तरह 12 राउंड के कड़े और नजदीकी मुकाबले के बाद मेवेदर वेल्टरवेट विश्व चैंपियन बन गए हैं.
इनामी राशि के तौर पर मेवेदर को ऐतिहासिक 1142 करोड़ की इनामी राशि मिली है. जबकि मैच में मामूली अंतर के साथ चूकने वाले मैनी पैक्वे को भी 761 करोड़ रुपये का इनाम मिला. मेवेदर दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले बॉक्सर हैं. उनकी संपत्ति करीब 27 अरब रुपये है, जबकि उनसे भिड़ने वाले पैक्वे भी करीब 22 अरब की संपत्ति के मालिक हैं.
भारतीय समयनुसार यह मुकाबला रविवार 3 मई को सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुआ. 36 मिनट का यह मुकाबला काफी नजदीकी रहा. वेल्टरवेट (67 किलो) वर्ग के विश्व चैंपियनशिप खिताब के लिए दोनों मुक्कबाजों के बीच कड़ी टक्कर हुई. यह अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि वाला मुकाबला रहा.
दुनियाभर में रही मैच की चर्चा मैच के दौरान स्टेडियम में 16 हजार 800 लोगों ने इस मैच का लुत्फ उठाया. इससे पहले ऐसा सुपर मुकाबला 2002 में हेवीवेट टाइटल के लिए माइक टायसन और लेनोक्स लुईस के बीच और 2011 में व्लादिमीर कल्चिको और डेविड हे के बीच देखा गया था. ट्विटर पर लॉस वेगास एयरपोर्ट की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट प्लेन की बाढ़ साफ देखी जा सकती है.
The amount of private jets at the Las Vegas airport is out of hand. @MayweathervsPac pic.twitter.com/sChygYt0PW
— Levan Reid (@LevanReid) May 3, 2015
क्या-क्या मिला मुक्केबाजों को