हम और आप अक्सर ऐसा सोचते हैं कि वीआईपी लोगों के लिए कानून और नियम अलग हैं. उन्हें किसी भी जगह पर, किसी भी वक्त एंट्री मिल जाती है. लेकिन हकीकत में ऐसा है नहीं. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ जो हुआ उसे जानकर आपकी ये सोच बदल जाएगी.
दरअसल, सानिया मिर्जा मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में थीं. देर शाम को ताजमहल देखने पहुंचीं, पर तब तक गेट बंद हो चुके थे. इसलिए उन्हें एंट्री नहीं मिली. वहीं, दूसरी तरफ महान क्रिकेटर अनिल कुंबले ने मंगलवार को ही ताजमहल की खूबसूरती का लुत्फ उठाया. वह सानिया मिर्जा की तरह लेट नहीं थे.
टूरिस्ट गाइड वेद गौतम ने बताया कि जब सानिया पहुंचीं तब तक ताजमहल के गेट बंद हो चुके थे. गौरतलब है कि एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अनिल कुंबले और सानिया मिर्जा आगरा पहुंचे थे.
Waah Taj 😉😎 pic.twitter.com/wMTfVLm1Hc
— Sania Mirza (@MirzaSania) October 8, 2014