scorecardresearch
 

लॉरियस अवॉर्ड्स समारोह में दिखा वर्ल्ड नंबर 1 फेडरर का दबदबा

वर्ल्ड नंबर-1 फेडरर ने इस पुरस्कार समारोह में दो पुरस्कार- 'स्पोट्समैन ऑफ द ईयर और 'कमबैक ऑफ द ईयर' जीते हैं.

Advertisement
X
रोजर फेडरर
रोजर फेडरर

Advertisement

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर लॉरियस अवॉर्ड्स के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी बन गए हैं. वर्ल्ड नंबर-1 फेडरर ने इस पुरस्कार समारोह में दो पुरस्कार- 'स्पोट्समैन ऑफ द ईयर और 'कमबैक ऑफ द ईयर' जीते हैं.

इस प्रकार से फेडरर ने इस बार पांचवीं और छठी बार लॉरियस अवॉर्ड्स जीते हैं. फेडरर ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया ओपन और विबंलडन जीतने के साथ ही शानदार तरीके से वापसी की थी.

अफगानिस्तान की वेस्टइंडीज पर जीत में दौलत जादरान की हैट्रिक

एजेंसी के मुताबिक इन पुरस्कारों को जीतने के बाद फेडरर ने कहा, 'मेरे लिए यह काफी खास पल है. हर कोई जानता है कि मेरे लिए यह पुरस्कार कितना महत्व रखते हैं. इसलिए, एक और पुरस्कार जीतना बेहतरीन होता, लेकिन दो एक साथ जीतना एक अनूठा सम्मान है.'

Advertisement

दूसरी तरफ अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पांचवीं बार लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार जीता है. सेरेना को इस समारोह में साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया.

Advertisement
Advertisement