scorecardresearch
 

टेनिस से लेकर कबड्डी तक, सब पर चढ़ा लीग फॉर्मेट का रंग

आईपीएल का रंग अब दूसरे खेलों पर भी बढ़ चढ़कर बोल रहा है. कबड्डी से लेकर टेनिस तक अब देश के प्रमुख खेलों के पास अपनी लीग है. यहां पैसा है, कॉरपोरेट हैं और सबसे बड़ी बात ये कि टीवी स्क्रीन के उस पार करोड़ों की संख्या में दर्शकों ने लीग फॉर्मेट वाले टूर्नामेंटों को हाथों हाथ लिया है.

Advertisement
X
Pro Kabbaddi League
Pro Kabbaddi League

आईपीएल का रंग अब दूसरे खेलों पर भी बढ़ चढ़कर बोल रहा है. कबड्डी से लेकर टेनिस तक, देश के हर प्रमुख खेल के पास अपनी लीग है. यहां पैसा है, ग्लैमर है, कॉरपोरेट जगत के बड़े-बड़े नाम हैं और सबसे अहम... दर्शकों का समर्थन भी है. खासकर टीवी दर्शकों ने तो लीग फॉर्मेट वाले टूर्नामेंटों को हाथों हाथ लिया है.

Advertisement

इन टूर्नामेंटों में प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग के हिस्से सबसे ज्यादा कामयाबी आई. आईएसएल में नीता अंबानी, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे टीम मालिकों से सजी टीमें स्टेडियम तक दर्शकों को खींच पाने में सफल रहीं. इसके साथ ही टूर्नामेंटों को टीवी पर भी बड़ी संख्या में दर्शक मिले. 

इंडियन सुपर लीग
सबसे ज्यादा चर्चा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने बटोरी. भारतीय फुटबॉल वैश्विक स्तर पर भले ही काफी पीछे हो लेकिन फीफा सहित दुनिया के दिग्गज फुटबॉल सितारे भी भारत को इस खेल का बड़ा बाजार बताने लगे हैं.

आईएसएल की सबसे बड़ी सफलता यह रही कि टूर्नामेंट दर्शकों को फुटबॉल स्टेडियम तक लाने में सफल रहा. टूर्नामेंट में कुल 61 मैच खेले गए और आईएसएल के आयोजकों के अनुसार इन मैचों को देखने 10 लाख से ज्यादा दर्शक स्टेडियम तक पहुंचे.

Advertisement

विश्व कप जीतने वाली इटली की राष्ट्रीय टीम के सदस्य रह चुके दिग्गज खिलाड़ी और आईएसएल में दिल्ली डायनामोज की ओर से खेलने वाले एलेसांद्रो डेल पिएरो ने भी माना कि आईएसएल एक सफल आयोजन रहा. पिएरो ने माना कि पहले संस्करण की शानदार लोकप्रियता देखकर वह खुद भी हैरान हैं. स्टेडियम तक पहुंचने वाले दर्शकों की बात करें तो आईएसएल दुनिया के कुछ शीर्ष लीग टूर्नामेंट में शमिल हो चुका है.

इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग
टेनिस की बात करें तो देश में इस खेल से संबंधित दो टेनिस लीग शुरू हुए. महेश भूपति के प्रयास से शुरू हुआ इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) टेनिस के किसी महोत्सव जैसा साबित हुआ, जिसमें दुनिया के लगभग सभी शीर्ष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. आईपीटीएल को भारत के खेल इतिहास में इसलिए भी जाना जाएगा, क्योंकि इसने रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच जैसे सर्वोच्च खिलाड़ियों का भारत में पदार्पण करवाया.

हालांकि मीडिया में छाया रहा यह टूर्नामेंट मंहगे टिकटों के कारण आम लोगों को नहीं भाया. दिल्ली में होने वाले मैचों से पहले आयोजकों की ओर से यह दावा किया गया कि सभी टिकट बिक चुके हैं, लेकिन मैच के दौरान स्टेडियम में ज्यादातर कुर्सियां खाली ही रहीं. 

चैम्पियंस टेनिस लीग
लीग फॉर्मेट वाले टूर्नामेंट के दौर में चैंपियंस टेनिस लीग को असफलता हाथ लगी. पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विजय अमृतराज की पहल पर शुरू हुआ यह लीग लोकप्रियता के मामले में पीछे छूट गया.

Advertisement

प्रो कबड्डी लीग
कबड्डी के क्षेत्र में लीग प्रारूप के दो बड़े टूर्नामेंट शुरू हुए, प्रो-कबड्डी लीग और विश्व कबड्डी लीग . दोनों टूर्नामेंट को दुनिया भर से 1.8 करोड़ टीवी दर्शक भी मिले.

प्रो कबड्डी लीग में अभिषेक बच्चन, रॉनी स्क्रूवाला और महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बड़े सितारों की उपस्थिति ने इस देशी खेल को प्राइम टाइम का लोकप्रिय इवेंट बना दिया और दर्शकों ने इसे हाथों हाथ लिया.

इंडियन बैडमिंटन लीग
एक साल पहले शुरू हुआ 'इंडियन बैडमिंटन लीग' (आईबीएल) टूर्नामेंट व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय खेल कार्यक्रमों के कारण इस साल आयोजित नहीं हो सका, लेकिन लीग आधार पर होने वाली इन टूर्नामेंटों के चलते खेल प्रेमियों का भरपूर समर्थन मिला, देश की युवा खेल प्रतिभाओं को विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने, अपने प्रदर्शन में सुधार और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए बेहतर मंच भी प्रदान किया है.

Advertisement
Advertisement