scorecardresearch
 

AUS ओपनः लिएंडर पेस-हिंगिस ने जीता मिक्स्ड डबल्स का खि‍ताब

ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स्ड डबल्स का खिताब भारत के लिएंडर पेस और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में पेस और हिंगिस की जोड़ी ने नेस्टर और क्रिस्टिना की जोड़ी को 6-4, 6-3 से मात दी. 41 साल के पेस के करियर का यह 15वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.

Advertisement
X
Leander Paes-Martina Hingis
Leander Paes-Martina Hingis

भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने रविवार को फ्रांस की क्रिस्टिना लादेनोविक और कनाडा के डेनियल नेस्टर को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिश्रित युगल वर्ग खिताब जीत लिया. पेस और हिंगिस की सातवीं वरीय जोड़ी ने तीसरी वरीय जोड़ी क्रिस्टिना और डेनियल को एक घंटे दो मिनट में 6-4, 6-3 से हराया.

Advertisement

भारत के 41 वर्षीय पेस के करियर का यह 15वां ग्रैंडस्लैम खिताब है. पूरे मैच के दौरान पेस और हिंगिस का खेल पर शानदार नियंत्रण दिखा और इस जोड़ी ने पहला सेट केवल 29 मिनट में 6-4 से जीता.

दूसरे सेट में क्रिस्टिना और डेनियल ने मजबूत वापसी की और सर्विस तोड़ते हुए 2-1 की बढ़त हासिल की. क्रिस्टिना और डेनियल हालांकि अपनी लय ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख सके और पेस-हिंगिस ने दो बार उनकी सर्विस तोड़ते हुए 4-2 की बढ़त बना ली.

इसके बाद फिर फ्रांस और कनाडा की यह जोड़ी एक गेम और जीतने में कामयाब रही, लेकिन पेस और हिंगिस ने आगे और कोई मौका न देते हुए दूसरा सेट 33 मिनट में 6-3 से अपने नाम कर लिया.

Advertisement

पेस का यह सातवां मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब है. वहीं, महिला एकल की पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त 34 वर्षीया हिंगिस के साथ पेस का यह पहला खिताब है.

हिंगिस 2006 के बाद पहली बार कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने में सफल रही हैं. आखिरी ग्रैंड स्लैम भी हिंगिस ने भारतीय खिलाड़ी महेश भूपति के साथ मिश्रित युगल वर्ग में जीता था.

Advertisement
Advertisement