लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस ने मंगलवार को आर्तेम सिताक और एनस्तेसिया रोडियानोवा पर आसान जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.
आसानी से जीते पेस-हिंगिस
भारत और स्विट्जरलैंड की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने न्यूजीलैंड के सिताक और ऑस्ट्रेलिया की रोडियानोवा को केवल 48 मिनट में 6-2, 6-2 से हराया. पेस और हिंगिस मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली जोड़ी है. पेस और हिंगिस ने दोनों सेट में दो-दो बार अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की सर्विस तोड़ी जबकि एक बार ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं किया.
मिक्स्ड डबल्स में सानिया का मुकाबला आज
उन्होंने 56 अंक जीते वहीं सिताक और रोडियानोवा 34 अंक ही जीत पाए. सानिया मिर्जा और ब्राजील के उनके जोड़ीदार ब्रूनो सोरेस भी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए बुधवार को कोर्ट पर उतरेंगे. उनका सामना मार्टिन ड्रैंगंजा और अन्ना कोनजु की क्रोएशियाई जोड़ी से होगा.
मेंस डबल्स में रोहन बोपन्ना और फ्लोरिन मर्जिया की जोड़ी को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए माइक और बॉब ब्रायन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ना है.