भारत के वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने से चूक गए. पेस-हिंगिस की जोड़ी को ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी सैम ग्रोथ और समैंथा स्टोसुर की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी.
महज 55 मिनट तक चले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी शुरू से ही पेस-हिंगिस की जोड़ी पर हावी थी. उन्होंने पूरे मैच में 12 ऐस लगाईं, जो पेस-हिंगिस की जोड़ी से नौ ज्यादा थीं. इस अलावा ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने मैच में कुल 29 विनर्स लगाए और कुल 93 अंकों में 56 अपने नाम किए. इस जोड़ी ने सात ब्रेक प्वाइंट में से चार अपने नाम किए.
पेस-हिंगिस की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के सामने टिक नहीं पाई. ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी की सर्विस का पेस-हिंगिस की जोड़ी के पास जवाब नहीं था. इस जोड़ी को सिर्फ एक ब्रेक प्वाइंट मिला, लेकिन वे उसे भी अपने खाते में नहीं डाल सके.
अब सेमीफाइनल में ग्रोथ और स्टोसुर का सामना भारत की सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग की दूसरी वरीय जोड़ी से होगा.
बता दें कि प्री-क्वार्टर में पेस-हिंगिस की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के कासे डेलाक्वा और मैट रीएड की जोड़ी को 6-2, 6-3 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.