scorecardresearch
 

अमेरिकी ओपन के फाइनल में लिएंडर पेस और राडेक स्टेपनाक

लिएंडर पेस और राडेक स्टेपनाक ने अमेरिकी ओपन के पुरूष युगल के शीर्ष वरीयता प्राप्त माइक और बॉब ब्रायन की जोड़ी को हरा कर फाइनल में जगह बनायी.

Advertisement
X
लिएंडर पेस
लिएंडर पेस

लिएंडर पेस और राडेक स्टेपनाक ने अमेरिकी ओपन के पुरूष युगल के शीर्ष वरीयता प्राप्त माइक और बॉब ब्रायन की जोड़ी को हरा कर फाइनल में जगह बनायी.

Advertisement

भारत-चेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ब्रायन बंधुओं को 3-6, 6-3, 6-4 से हरा कर अमेरिकी ओपन के पुरूष युगल के फाइनल में प्रवेश किया. अमेरिकी जुड़वा भाईयों की यह जोड़ी वर्ष 1951 के बाद एक ही वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम खिताब को जीतने की कोशिश में थी.

इससे पहले केन मैकग्रेगर और फ्रैंक सेगमैन की जोड़ी ने वर्ष 1951 में एक ही वर्ष में चारों ग्रैंडस्लैम जीते थे.

सानिया- झेंग की जोड़ी सेमीफाइनल में

भारतीय टेनिस तारिका सानिया मिर्जा और चीन की उनकी जोड़ीदार झी झेंग महिला युगल में सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यहां अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं. सानिया और झेंग की दसवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ताइपै की सु वेई हेस और चीन की पेंग शुहाई की वर्तमान विंबलडन चैंपियन जोड़ी को एक घंटा 50 मिनट तक चले मैच में 6-4, 7-6 से हराया.

Advertisement

सेमीफाइनल में सानिया और झेंग का मुकाबला एशलीग बार्टी और कैसे डेलेक्वा की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा. सानिया और झेंग ने हेस और शुहाई की चौथी वरीय जोड़ी के खिलाफ जल्द ही लय हासिल कर ली. पहले सेट में उन्होंने एक ब्रेक प्वाइंट लिया जो यह सेट जीतने के लिये पर्याप्त था. दूसरा सेट टाईब्रेकर तक गया जिसमें सानिया और झेंग ने अपनी सर्विस बचाये रखकर मैच अपने नाम किया.

गौरतलब है कि सानिया अमेरिकी ओपन में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है. ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में उन्होंने चौथी बार अंतिम चार में जगह बनायी. यह भारतीय खिलाड़ी अब चारों ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement