भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के खिलाड़ी रादेक स्टेपनाक की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन में अलेक्जेंडर पेया और ब्रूनो सोरेस की जोड़ी को हराकर पुरुष युगल के खिताब पर कब्जा जमा लिया. इसके साथ ही पेस का यह आठवां युगल ग्रैंड स्लैम और कुल मिलाकर 14वां खिताब है.
चौथी वरीयता प्राप्त भारत-चेक गणराज्य की इस जोड़ी ने आर्थर ऐश स्टेडियम में एक घंटा 12 मिनट तक चले मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया-ब्राजील की जोड़ी को 6-1, 6-3 से शिकस्त दी.
40 वर्षीय पेस के लिए यह तीसरा अमेरिकी ओपन खिताब है और पिछले दोनों खिताब भी उन्होंने चेक जोड़ीदार के साथ ही जीते थे. 2006 में उन्होंने मार्टिन डैम और 2009 में लुकास लाही के साथ मिलकर खिताब हासिल किया था.