भारत के शीर्ष टेनिस स्टार लिएंडर पेस, सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 19 सितंबर से चार अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे.
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के अध्यक्ष अनिल खन्ना ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पेस, सानिया और बोपन्ना पेशेवर टेनिस (एटीपी) और महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं जिससे उनके विश्व वरीयता में सुधार आएगा.