भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस ने यूएस ओपन के डबल्स इवेंट का अपना पहला मैच जीत लिया है.
लिएंडर पेस ने अपने डबल्स पार्टनर चेक रिपब्लिक के राडेक स्टेपनाक के साथ मिलकर इटैलियन जोड़ी को हराया. मैच 1 घंटा 32 मिनट चला और फाइनल स्कोर रहा 7-6, 6-2. दूसरे राउंड में पेस-स्टेपनाक का मुकाबला ये हून लू (चीनी-ताइपे) और जीरी वीस्ली (चेक रिपब्लिक) की जोड़ी से होगा. पेस-स्टेपनाक को इस टूर्नामेंट में छठवीं वरीयता दी गई है. दोनों ने पिछले साल यह ग्रैंड स्लैम जीता था.
उधर महिलाओं के डबल्स मुकाबले में सानिया मिर्जा ने अपनी पार्टनर कारा ब्लैक के साथ मिलकर पहले राउंड का मैच जीत लिया. दोनों ने चेक रिपब्लिक की जुड़वां बहनों कैरोलिना और क्रिस्टीना को 6-3, 6-0 से हराया. यह मुकाबला सानिया और उनकी पार्टनर के लिए आसान रहा और कुल 57 मिनट ही खिंचा.
डबल्स के अलावा सानिया मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भी हिस्सा ले रही हैं. इसमें उनके पार्टनर हैं ब्राजील के ब्रूनो सोएरेस.