एटीपी एगोन चैम्पियनशिप में भारत के लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार डेनियल नेस्टर का सफर जारी है.
लिएंडरऔर कनाडा के डेनियल नेस्टर की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने मार्क लोपेज और रफेल नडाल की स्पैनिश जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर एटीपी एगोन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. पेस और नेस्टर ने गैर वरीय स्पैनिश जोड़ी को 7-6, 6-4 से हराया.
पहले सेट में दोनों जोड़ियों ने एक दूसरे की सर्विस एक-एक बार तोड़ी. जबकि दूसरे सेट में पेस और नेस्टर ने एकमात्र ब्रेक प्वॉइंट बचाया और तीन में से एक बार विरोधियों की सर्विस तोड़ने में कामयाब रहे. अंत में टाइब्रेकर तक खिंचे इस मुकाबले में ने जीत दर्ज की.
(इनपुट: भाषा)