scorecardresearch
 

पेस और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनियल नेस्टर ने एगोन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई

एटीपी एगोन चैम्पियनशिप में भारत के लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार डेनियल नेस्टर का सफर जारी है.

Advertisement
X
पेस और उनके जोड़ीदार डेनियल नेस्टर(फाइल फोटो)
पेस और उनके जोड़ीदार डेनियल नेस्टर(फाइल फोटो)

एटीपी एगोन चैम्पियनशिप में भारत के लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार डेनियल नेस्टर का सफर जारी है.

Advertisement

 लिएंडरऔर कनाडा के डेनियल नेस्टर की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने मार्क लोपेज और रफेल नडाल की स्पैनिश जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर एटीपी एगोन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. पेस और नेस्टर ने गैर वरीय स्पैनिश जोड़ी को 7-6, 6-4 से हराया.

पहले सेट में दोनों जोड़ियों ने एक दूसरे की सर्विस एक-एक बार तोड़ी. जबकि दूसरे सेट में पेस और नेस्टर ने एकमात्र ब्रेक प्वॉइंट बचाया और तीन में से एक बार विरोधियों की सर्विस तोड़ने में कामयाब रहे. अंत में टाइब्रेकर तक खिंचे इस मुकाबले में ने जीत दर्ज की.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement