scorecardresearch
 

विपक्षी खिलाड़ी को काटने वाले फुटबॉलर पर लगा बैन

एफए ने अपने बयान में कहा, 'इस घटना में दोषी पाए गए दोउकारा पर आठ मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है. 23 फरवरी, 2016 को फुल्हाम के साथ मुकाबले के दौरान 54वें मिनट में हुई इस घटना के लिए लीड्स के फॉरवर्ड खिलाड़ी को दोषी पाया गया है.'

Advertisement
X
सुलेमाने दोउकारा
सुलेमाने दोउकारा

इंग्लिश क्लब लीड्स यूनाइटेड के फॉरवर्ड खिलाड़ी सुलेमाने दोउकारा को फरवरी में इंग्लिश चैम्पियनशिप में एक मुकाबले के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी को काटने के आरोप में फुटबाल संघ (एफए) द्वारा आठ मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया.

Advertisement

फरवरी में फुल्हम के साथ हुए एक मुकाबले के दूसरे चरण की शुरुआत में दोउकारा ने फर्नाडो एमोरेबेइता को काटा, जिसके कारण उन्हें पीला कार्ड दिखाया गया. एफए ने अपने बयान में कहा, 'इस घटना में दोषी पाए गए दोउकारा पर आठ मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है. 23 फरवरी, 2016 को फुल्हाम के साथ मुकाबले के दौरान 54वें मिनट में हुई इस घटना के लिए लीड्स के फॉरवर्ड खिलाड़ी को दोषी पाया गया है.'

दोउकारा को इसके साथ ही भविष्य के लिए भी चेतावनी दी गई है और 5,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. इस प्रतिबंध पर लीड्स ने अपने बयान में कहा, 'क्लब इस घटना पर पूरी जानकारी मिलने तक किसी भी प्रकार का बयान देने में असमर्थ है. हालांकि, हम दोउकारा पर लगे प्रतिबंध से काफी निराश हैं.'

Advertisement
Advertisement