scorecardresearch
 

नहीं रहे दिग्गज फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी, 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली

गोस्वामी 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के कप्तान थे और बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेले थे.

Advertisement
X
Legendary former India footballer Chuni Goswami no more (Twitter)
Legendary former India footballer Chuni Goswami no more (Twitter)

Advertisement

मशहूर फुटबॉलर रहे चुन्नी गोस्वामी का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. उन्होंने कोलकाता एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी और बेटा सुदिप्तो हैं.

गोस्वामी 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के कप्तान थे. उनके नेतृत्व में 1964 के एशिया कप में भारत उपविजेता रहा था. वह बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेले थे. परिवार के सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में करीब शाम पांच बजे उनका निधन हो गया.’

वह मधुमेह, प्रोस्ट्रेट और तंत्रिका तंत्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. गोस्वामी ने भारत के लिए बतौर फुटबॉलर 1956 से 1964 तक 50 मैच खेले.

chuni-3_043020073934.jpg

वहीं, क्रिकेटर के तौर पर उन्होंने 1962 और 1973 के बीच 46 प्रथम श्रेणी मैचों में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया. चुन्नी गोस्वामी की अगुवाई में बंगाल ने 1971/72 के रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि फाइनल में मुंबई ने बंगाल को 246 रनों से हराया था.

Advertisement
Advertisement