scorecardresearch
 

दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर नॉर्मन गार्डन का निधन

दुनिया के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी नॉर्मन गार्डन का निधन हो गया है, उनकी उम्र 103 साल थी. गार्डन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पांच टेस्ट मैच खेले. गार्डन ऐतिहासिक टाइमलेस टेस्ट का हिस्सा थे, जो 10 दिनों तक चलने के बाद भी ड्रॉ रहा था. यह टेस्ट 1938-39 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ था.

Advertisement
X
नॉर्मन गार्डन
नॉर्मन गार्डन

दुनिया के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी नॉर्मन गार्डन का निधन हो गया है, उनकी उम्र 103 साल थी. गार्डन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए पांच टेस्ट मैच खेले. गार्डन ऐतिहासिक टाइमलेस टेस्ट का हिस्सा थे, जो 10 दिनों तक चलने के बाद भी ड्रॉ रहा था. यह टेस्ट 1938-39 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ था.

Advertisement

गार्डन उम्र की सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट खिलाड़ी थे. उन्होंने जोहांसबर्ग के करीब स्थित हिलब्रो में अंतिम सांस ली. इस स्थान पर वह 60 साल से अधिक समय तक रहे. गार्डन ने अपने जीवन का अंतिम साल अस्पताल में बिताया, इसके अलावा वह हमेशा स्वस्थ रहे. वह अपने खेल जीवनकाल में फिटनेस के लिए जाने जाते थे.

टाइमलेस टेस्ट में गार्डन ने 92.2 ओवर गेंदबाजी की थी. वह सिर्फ पांच टेस्ट खेल सके, क्योंकि उनका करियर विश्व युद्ध-2 के दौरान शुरू हुआ था. गार्डन द्वीतीय विश्व युद्ध से पहले टेस्ट खेल चुके पहले जीवित खिलाड़ी थे.

गार्डन ने पांच टेस्ट मैचों में कुल 20 विकेट हासिल किए. उन्होंने दो बार पारी में दो विकेट लिए और पारी में उनकी श्रेष्ठ गेंदबाजी 103-5 रही. इसके अलवा गार्डन ने 29 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 126 विकेट हासिल किए. इसमें आठ बार पारी में पांच विकेट शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement