इंग्लिश प्रीमियर लीग में मंगलवार को जैमी वार्डी की बदौलत लीसेस्टर ने लीवरपूल को 2-0 से मात दी और लीग सूची में 50 अंकों के साथ शीर्ष पर है. मंगलवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड ने स्टोक को 3-0 से मात दी.
लीग सूची में मैनचेस्टर सिटी 47 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, वहीं टॉटेनहम हॉटस्पर्स दो अंक पीछे 45 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है.
मंगलवार को साउथहैंप्टन के साथ हुए मुकाबले में 0-0 से ड्रॉ होने के बाद आर्सेनल खिसक कर चौथे स्थान पर आ गया है.
सर्जियो एग्वेरो की बदौलत एक अन्य मुकाबले में सिटी ने संडरलैंड को 1-0 से मात दी, तो टॉटेनहम ने नॉर्विक को 3-0 से हराया.