टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कुछ ऐसे तथ्य जो शायद आप न जानते हों.
- धोनी के बाल शुरू से स्ट्रेट नहीं थे. उनके घुंघराले बालों को रांची के काया सैलून में धीरज ने सीधा किया था. धीरज ने ही पहली बार उनके बाल कलर किए थे.
- धोनी के पास कभी सिर्फ एक साइकिल हुआ करता थी. तब खड़गपुर में वह अपने रूममेट रॉबिन कुमार की बजाज पल्सर चलाया करते थे. आज उनके पास 14 बाइक हैं, जिनमें 28 लाख की एक्स-132 हेलकैट भी शामिल है.
- दूध उन्हें इतना प्रिय नहीं था, जितना कि लोग समझते हैं. उनके दोस्तों को लस्सी बहुत पसंद थी, पर धोनी लस्सी नहीं पीते थे. इसलिए दोस्तों का साथ देने के लिए वह दूध पीने लगे. हालांकि इसके बाद भी कोल्ड ड्रिंक से पीछा नहीं छुड़ा सके.
- खड़गपुर में उनके दोस्त पार्टी में शराब पी लिया करते थे, पर धोनी इस ओर कभी आकर्षित नहीं हुए. उन्हें चॉकलेट पसंद थी.
- गुरुवार रात श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में उन्होंने जिस बल्ले का इस्तेमाल किया, वह दो किलो का था. जबकि सचिन तेंदुलकर जो भारी बल्ले से खेलने के लिए जाने जाते हैं, आम तौर पर डेढ़ किलो के बल्ले से खेलते हैं.
- छक्का मारकर मैच जिताने के मामले में वह सबसे आगे हैं. वह यह कारनामा आठ बार कर चुके हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने पांच बार ऐसा किया है.
- केवल नौ विकेटकीपर बल्लेबाजों ने दस या इससे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. धोनी इनमें सबसे ऊपर हैं.